5 Dariya News

घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण शुरू

5 Dariya News

रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड) 31-Mar-2021

आगामी 17 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा के लिए पशुपालन विभाग व जिला पंचायत ने संयुक्त रूप से घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। पहले चरण में 239 घोड़ा-खच्चरों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। 22 अप्रैल तक जिले में कई स्थानों पर शिविर लगाकर घोड़ा-खच्चर, पशु स्वामी और हॉकर का पंजीकरण किया जाएगा।पहले चरण में राऊलेंक, मैखंडा व छेनागाड़ में शिविर आयोजित कर 239 घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण हो चुका है। इस दौरान पशु स्वामी, हॉकर व श्रमिकों के लाइसेंस भी बनाए गए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. रमेश सिंह नित्वाल ने बताया कि पंजीकृत प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी घोड़ा-खच्चरों के स्वास्थ्य के जांच की जाएगी। साथ ही प्रत्येक जानवर का बीमा भी किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित पशुपालक को जरूरी जानकारी मुहैया कराई जा रही है। वहीं केदारनाथ यात्रा के लिए घोड़ा-खच्चरों के पंजीकरण के लिए 3 अप्रैल को सिरसोली, बडासू व चंद्रापुरी, 6 को जालमल्ला, खुमेरा व नैणी-पौंडार, 9 को कालीमठ, नारायणकोटी व नागजगई, 16 को त्रियुगीनाराण व जाखधार, 19 को ल्वारा व बांसवाड़ा और 22 को सल्या व बडेथ में शिविर आयोजित किए जाएंगे। 

कोरोना से फिर संकट में न पड़ जाए चारधाम यात्रा 

देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों से चारधाम यात्रा फिर संकट में है। एक माह बाद शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए एडवांस बुकिंग मिलने से यात्रा कारोबारी सीजन को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन इस बीच महामारी के फिर तेजी से पांव पसारने से यात्रा प्रभावित होने की आशंका है। बीते साल 26 अप्रैल को कोरोना महामारी के साये के बीच यात्रा का शुभारंभ हुआ था। कोरोना संक्रमण के कारण राज्य के बाहर के तीर्थयात्रियों के यात्रा करने पर रोक रही। वहीं राज्य के लोग भी कम संख्या में ही यात्रा में शामिल हुए। अब एक साल बाद दोबारा तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। यात्रा पर आने वाले अधिकांश तीर्थयात्री महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात व राजस्थान आदि राज्यों से होते हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा का कहना है कि यात्रा के लिए अधिकांश होटलों में 70 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है। महामारी के कारण पिछले साल यात्रा में भारी आर्थिक नुकसान हुआ था। इस बार यात्रा प्रभावित नहीं होनी चाहिए। सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठा रही है।