5 Dariya News

सहकारिता के साथ जुड़ कर किसानों की आर्थिकता में हो सकती है वृद्धि : कुलजीत सिंह नागरा

विधायक नागरा ने की बहुउद्वेश्यी सहकारी सभा अलीपुर सोढियां के चौथे लाभ वितरण समारोह में सदस्यों को बँटा लाभ

5 Dariya News

फ़तेहगढ़ साहब 30-Mar-2021

आज जबकि कृषि और ज्यादा लाभदायक व्यवसाय नहीं रही जिससे किसान अपनी आर्थिकता को मज़बूत करने के लिए सहकारी सभाओं के साथ जुड़ सकते हैं जहाँ किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण नाममात्र किराये पर मुहैया करवाए जा सकते हैं। ये विचार क्षेत्र के विधायक स. कुलजीत सिंह नागरा ने बहुउद्वेश्यी सहकारी सभा अलीपुर सोढियां के चौथे लाभ वितरण समारोह दौरान सदस्यों को लाभ वितरत करने से पहले समागम को संबोधन करते हुए रखे हैं। उन्होंने कि एक दूसरे की देखा- देखी हम बिना ज़रूरत के अपने खर्च बढ़ा लेते हैं जिसके चलते हमें ऋणी भी होना पड़ता है और यदि हम अपनी ज़रूरत से अधिक खर्च नहीं करते हैं तो हमें कर्ज़े से निजात मिल सकती है और हम एक मानसिक सकून देने वाली ज़िंदगी व्यतीत कर सकते हैं।स. नागरा ने कहा कि पंजाब फसलों के मंडीकरण में देश का अग्रणी राज्य है और विकास के पक्ष से भी यह ज़िला पंजाब भर में प्रथम रहा है, जो कि हम सभी के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि कई विरोधी, लोगों को गुमराह करने बेतुकी बातें पूछते हैं कि कहाँ है विकास, जबकि आज  फ़तेहगढ़ साहब के विकास पर ही 460 करोड़ रुपए ख़र्च किये जा चुके हैं। यह आंकड़े अपने आप बता रहें कि विरोध करने वालों को 10 साल तक शहीदों की धरती की याद क्यों नहीं आई। 

उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास सिवाय गुमराह करने वाली ब्यानबाज़ी करने के अलावा और कोई काम नहीं है और यदि उन्होंने शहीदें की धरती फ़तेहगढ़ साहब के विकास के लिए कुछ किया है तो सामने आ कर बताएं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने दशमेशपिता साहब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबज़ादों और माता गुजरी जी की अतुल्य शहादत से जुड़ी इस धरती के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी और अब गुरुद्वारा श्री फ़तेहगढ़ साहब को जाने वाली सभी सड़कों की स्पेशल मरम्मत करवा कर उन्हें चार मार्गी बनाया गया है जिससे संगत को किसी किस्म की परेशानी का सामना ना करना पड़े।इस मौके गाँव जल्ला के सरपंच श्री दविन्दर सिंह, केसर सिंह, मीडिया इंचार्ज परमवीर सिंह, सहकारी सभा के प्रधान हरजंट सिंह, उप प्रधान स. सिमरनजोत सिंह, सीनियर उप प्रधान श्रीमत कुलविन्दर कौर, समिति मैंबर श्रीमती सुरजीत कौर, स. बरिन्दर सिंह, स. बलविन्दर सिंह, स. जगतार सिंह, स. कुलवंत सिंह, स. सुरजीत सिंह, स. अमरजीत सिंह, स. रणजोध सिंह, हरदीप सिंह, इन्दरप्रीत सिंह सानीपुर, हरमनदीप गोगी सरपंच गुरदीप सिंह मंडौर, जसवीर सिंह पूर्व प्रधान, सहकारी सभा जिला के प्रधान गुरजंट सिंह पूर्व प्रधान जसवीर सिंह, गुरपाल सिंह, गुरपाल सिंह, रामवीर सिंह, अमरजीत सिंह के अलावा बड़ी संख्या में इलाक के पंच- सरपंच और गण्मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।