5 Dariya News

कोविड के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मिल कर उठा रहा है सार्थक कदम : अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने पंजाब सरकार की ओर से भेजी गई एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम को जिले की ताजा स्थिति से करवाया अवगत

5 Dariya News

होशियारपुर 28-Mar-2021

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि जिले में कोविड के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलकर सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। एक और जहां जिले में कोविड टैस्टिंग को बढ़ाया गया है वहीं लाभार्थियों के टीकाकरण में भी तेजी लाई गई है। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में पंजाब सरकार की ओर से भेजी गई एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम के साथ बैठक के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पांचाल, डा. विश्व मोहन , डा. आर.पी.एस. सीबिया, डा. अमर, डा. परमिंदर कुमार के अलावा अन्य डाक्टर्स व अधिकारी भी मौजूद थे। डिप्टी कमिश्नर ने बैठक के दौरान एक्सपर्ट टीम के साथ कोविड संबंधी जिले के हालातों पर चर्चा करते हुए उन्हें जिले की ताजा स्थिति से परिचित करवाया। उन्होंने जिले में कोविड के फैलाव को रोकने संबंधी किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से कोविड के फैलाव को रोकने के लिए दिन रात मेहनत की जा रही है।डिप्टी कमिश्नर के साथ बैठक के बाद डाक्टरों की टीम ने सिविल अस्पताल होशियारपुर के कोविड केयर सैंटर का दौरा किया व मरीजों को दी जाने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जाना। दौरे के बाद संतुष्टि प्रकट करते हुए एक्सपर्ट टीम के डा. विश्व मोहन, डा. आर.पी.एस सीबिया, डा. अमर, डा. परमिंदर कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों के उपचार व बचाव संबंधी सभी प्रबंध मुकम्मल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों पर एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम उन जिलों का दौरा कर रही है जहां कोविड संबंधी केसों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट डाक्टरों के दौरे का उद्देश्य लोकल स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ चर्चा कर उपचार की प्रक्रिया को और बेहतर बनाना है। 

उन्होंने कहा कि होशियारपुर में दवाईयों से लेकर उपचार के लिए सभी सुविधा पर्याप्त है और नीचे से लेकर ऊपर तक का पूरा स्टाफ तनदेही से अपनी जिम्मेदारी को निभाने के साथ-साथ सरकार द्वारा इलाज संबंधी जारी प्रोटोकाल को निभा रहा है।डा. विश्व मोहन व डा. आर.पी.एस. सीबिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मरीजों में जब कोविड के लक्षण दिखें तो वे अपना टैस्ट जरुर करवाएं और समस्या आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जरुर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि अक्सर मरीज काफी देरी से अस्पताल पहुंचता है, जिसके चलते कई बार इलाज कर पाना संभव नहीं हो पाता। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड से बचाव संबंधी समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी होने वाली हिदायतों का गंभीरत से पालन करें। उन्होंने लोगों को मास्क को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह देते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय या किसी से बात करते समय हमेशा मास्क का प्रयोग करें। इसके अलावा सामाजिक दूरी के नियम का पालन भी यकीनी बनाए और समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या सैनेटाइजर से अच्छी तरह साफ करें। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी इन नियमों का ही सही से पालन करें तो कोविड जैसी महामारी से हम काफी हद तक बच सकते हैं।सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतरा ने बताया कि जिले में लाभार्थियों को कोविड बचाव संबंधी वैक्सीन देने का कार्य सुचारु रुप से चलाया जा रहा है और जिले में 71 हजार से ज्यादा लोगों ने इसकी डोज ले ली है। उन्होंने जिले के लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द कोविड के डोज को लेना यकीनी बनाए। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति कोविड वैक्सीन लगवा सकता है।इस मौके पर सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, एस.एम.ओ. डा. जसविंदर सिंह, डा. सैलेश के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।