5 Dariya News

सरकारी स्कूलों की बदली नुहार का सुनेहा देता दूरदर्शन का प्रोग्राम 'नवीयां पैड़ा '27 मार्च से

हर शनिवार और रविवार प्रसारित होगा प्रोग्राम

5 Dariya News

पठानकोट 26-Mar-2021

स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की रहनुमाई और शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों की नुहार में तब्दील करने की कोशिशों के साथ साथ इन तब्दीलियों का संदेश समाज तक पहुंचाने के लिए लगातार  विभिन्न प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं। जहां शिक्षा विभाग के अधिकारी और अध्यापक खुद घरों, गांवों की पंचायतों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जा कर सरकारी स्कूलों के अति -आधुनिक हुए ढांचे का संदेश दे रहे हैं, वहां ही विभाग की मीडिया टीम की तरफ से सोशल और प्रिंट मीडिया की सहायता से भी समाज को जागरूक किया जा रहा है।स्कूल शिक्षा विभाग के वक्ता ने बताया कि इन तमाम कोशिशों के साथ साथ विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों की प्राप्तियां और ढांचे की तबदीली का संदेश देने के लिए 27 मार्च से दूरदर्शन से भी प्रोग्राम प्रसारित करने का फैंसला किया गया है। हर शनिवार और रविवार शाम 3.30 से 4.00 बजे तक प्रोग्राम 'नवीयां पैड़ा' के माध्यम से जिला वाइज सरकारी स्कूलों की आकर्षक इमारतें, उपलब्ध पढ़ाने की आधुनिक तकनीकों, सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की प्राप्तियों और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।

जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी वरिंदर पराशर, जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज, उप जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी राजेश्वर सलारीया और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर ने बताया कि स्मार्ट स्कूल मुहिम अधीन जिले के समूह प्राइमरी, मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को आकर्षक गेटों, चारदीवारियों, इमारतों और कक्षा कमरों को सीखने में सहायक सामग्री से भरपूर पेंटिंगों के साथ सजाया गया है। स्मार्ट क्लासरूम बनाने के साथ साथ पढ़ाने के आधुनिक साधन प्रोजेक्टर्स ,एलसीडी और एजूसेट मुहैया करवाए गए हैं। विद्यार्थियों के लिए रस्मी शिक्षा के साथ साथ रोजगारमुखी शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि सरकारी स्कूलों में से शिक्षा प्राप्त करने वाले सैंकड़े विद्यार्थी मुकाबला परीक्षाएं पास करने उपरांत सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरियां प्राप्त करने में कामयाब हो रहे हैं। सरकार की तरफ से नियुक्त किये गए नये अध्यापकों को स्कूलों में ड्यूटी संभालने के लिए भेजने से पहले प्रवेश प्रशिक्षण से सरकारी स्कूलों में चल रहे शैक्षणिक और बुनियादी ढांचो के प्रोजेक्टों के बारे जानकारी दी जा रही है।जिला मीडिया को -आरडीनेटर बलकार अत्तरी ने बताया कि शिक्षा आधिकारियों के नेतृत्व में जिले के सरकारी स्कूलों की बदली नुहार, विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जा रही सुविधाएं और जिले के सरकारी स्कूलों में से शिक्षा हासिल करके बढ़िया नौकरियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के बारे जानकारी देने के लिए स्टेट मीडिया टीम की तरफ से जिले के अलग अलग सरकारी स्कूलों का दौरा करके दूरदर्शन के लिए शूटिंग की जायेगी। यह समूची शूटिंग जल्दी ही दूरदर्शन के प्रोग्राम से दर्शकों के रूबरू की जायेगी।