5 Dariya News

विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने सानीपुर में हैल्थ एंड वैलनैस सैंटर का किया उद्घाटन

क्षेत्र के लोगों को ईलाज के साथ-साथ ख़ुशी भी प्रदान की जायेगी

5 Dariya News

फतेहगढ़ साहब 25-Mar-2021

फतेहगढ़ साहब जिले का इतिहास रहा है कि यहाँ हमेशा कांग्रेस सरकार के समय में ही  विकास हुआ है जब कि अपने आप को  किसान  हितैषी कहलवाने वाले अकालियों ने शहीदों की इस धरती को हमेशा अनदेखा किया और यहाँ का कोई भी  विकास नहीं  किया गया। ये विचार क्षेत्र के विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने गाँव सानीपुर में हैल्थ एंड वैलनैस सैंटर का उद्घाटन करने बाद व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य को विकास के पक्ष से अग्रणी बनाने प्रति दृढ़ता के साथ काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में पंजाब की शक्ल बदली जा,गी। विधायक नागरा ने कहा  कि कैप्टन अमरिन्दर  सिंह सरकार ने शहीदों की धरती फ़तेहगढ़ साहब के विकास पर अब तक लगभग 460 करोड़ रुपए ख़र्च किए हैं जबकि गाँवों की संपर्क सड़कों की विशेष मरम्मत पर 200 करोड़ रुपए ख़र्च  किये गए हैं। गाँवों को शहरों जैसी सहूलतें मुहैया करवाने के लिए गाँवों में पार्क बनाने के अलावा खेल स्टेडियम भी बनाए जा रहे हैं, जिससे नौजवान अच्छी सेहत के लिए खेल के साथ जुड़ सकें।सिविल सर्जन डा. बलजीत कौर ने बताया  कि आज जिले में 25 सेहत तंदरुस्त केंद्र लोकअर्पण किये गए। इनके साथ ही अब जिले में 59 सेहत तंदरुस्त केंद्र सेहत सेवाएं दे रहे हैं। इन सेहत तंदरुस्त केन्द्रों  में 12 बिमारियों का मुफ़्त इलाज करने के अलावा टैलीमैडीसन की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे लोगों को आधुनिक तकनीक से माहिर डाक्टरों के साथ संपर्क करवा कर इलाज करवाया जायेगा। उन्होंने बताया  कि इन सैंटरों  द्वारा कैंप लगा कर भी लोगों को सेहत सेवाएं मुहैया करवाई जातीं हैं।इस मौके एस. एम. ओ. चनारथल डा. रमिन्दर कौर, जिला प्रोगराम अफ़सर सीमा क्ष्तिज, ब्लाक समिति मैंबर बहादुर  सिंह, दविन्दर कुमार मक्खन, सरपंच सरबजीत  सिंह, इंद्रजीत  सिंह,  निर्मल  सिंह, जीतसिंह, बिन्दा सिंह, अवतार सिंह, लाभ  सिंह, ज़सविन्दर कौर, बलविन्दर कौर, गीता गौतम, इंद्रजीत  सिंह, रणदीप  सिंह के अलावा सेहत  विभाग के कर्मचारी और कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।