5 Dariya News

विधायक अमलोह रणदीप सिंह ने नये बनने वाले तहसील परिसर का शिलान्यास किया

पंजाब सरकार ने राज्य के सर्वांगीण विकास की ओर एक और कदम उठाया

5 Dariya News

अमलोह(फतेहगढ़ साहब) 25-Mar-2021

पंजाब सरकार की ओर से राज्य में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों के शिलान्यास किए गए और कई विकास कार्यों के उद्घाटन भी कि, गए। इसी श्रंखला के तहत अमलोह में विधायक रणदीप सिंह नाभा चार करोड़ की लागत से बनने वाले नये तहसील परिसर का शिलान्यास किया।इस मौके विधायक नाभा ने कहा की मौजूदा पंजाब सरकार राज्य के विकास को प्राथमिकता दे रही है,  जिससे लोगों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। उन्होंने कहा की सरकार की तरफ से बनाए जा रहे हैल्थ एंड वैलनैस स्कीम के अंतर्गत मरीजों को मुफ्त दवा के साथ-साथ लोगों को अन्य गतिविधियां भी करवायी जाएंगी,  जिससे लोग जहां दवाओं के साथ इलाज करने के अलावा उन्हें हमेशा इस बात के  लिए प्रेरित  किया जायेगा की वे हंसते- हंसते हर बीमारी का इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा की {ोत्र के लोगों की यह लंबे समय मांग थी की अमलोह में नया तहसील कंप्लेक्स बनाया जाए जिससे उन्हें एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सुविधाएं मुहैया करवायी जा सकें।विधायक रणदीप  सिंह ने कहा की फ़तेहगढ़ साहब  जिल का इतिहास रहा है की यहां हमेशा कांग्रेस सरकार के समय ही विकास हुआ है जबकी स्वयं को  किसान हितैषी कहलवाने वाले अकालियों ने शहीदों की इस धरती को हमेशा अनदेखा किया और यहां का कोई भी  विकास नहीं  किया गया। उन्होंने कहा की मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य को  विकास के पक्ष से अग्रणी राज्य बनाने के लिए दृढ़ता से  काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा की आने वाले समय में पंजाब की शक्ल बदली जा,गी।इस मौके डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अंमृत कौर  गिल, एस. डी. एम. श्री आनन्द सागर शर्मा, मार्केट समिति अमलोह के वायस चेयरमैन श्री रजिन्दर  बिट्टू,  विधायक के पी. ,. श्री राम कृष्ण भल्ला, शरण भट्टी के अलावा बड़ी संख्या में गण्मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।