5 Dariya News

विधायक डी.के. बंसल ने हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण हेतु चलाई योजनाओं पर डाला प्रकाश

5 दरिया न्यूज (शशि किरण)

पंचकूला 21-Sep-2012

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के औजस्वी नेतृत्च वाली हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण हेतु सराहनीय कार्य जैसे कि छुआ-छात मिटान, बच्चों को दाखिला दिलवाने, सफाई करवाने तथा भलाई के कार्य करने वाली पंचायतों को 50 हजार रूपए की रशि प्रोत्साहन के रूप मे मुहैया करवाई जाती है। इस योजना के तहत गत वर्ष 8 पंचायतों को चार लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवाई गई। जानकारी देते हुए पंचकूला के विधायक डी०के० बंसल ने बताया कि इस योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के तहत अनुसूचिज जाति के कार्य हेतु सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतों का चयन करने के लिए आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जिला कल्याण विभाग के माध्यम से चालू वित्त वर्ष में इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत 128 लाभार्थियों को 27 लाख 88 हजार तथा मकान अनुदान योजना के तहत 34 लाभार्थियों को 11 लाख रूपए की राशि वितरित की गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना लागू की हुई है जो कि समाज में लोकप्रियता की बुलंदियों को छू रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचिज जाति के परिवार व समाज के सभी वर्गो की विधवाओं को उनकी लडकी एवं स्वयं (विधवा) की शादी पर सरकार की ओर से शगुन के रूप में दी जाने वाली 15 हजार रूपए की राशि को बढा कर 31 हजार रूपए किया है तथा अन्य सभी परिवारों की लडकियों के विवाह पर 11 हजार रूपए की राशि शगुन के रूप में उपलब्ध करवाई है। 

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गत वर्ष 2011-12 में 158 लाभार्थियों को 59 लाख 94 हजार रूपए की राशि वितरित की गई। विधायक डी०के० बंसल ने बताया कि मकान अनुदान योजना के तहत हरियाणा सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचिज जाति, विमुक्त जाति के व्यक्तियों की आवासीय समस्या का हल करने क लिए 50 हजार रूपए मकान बनाने के लिए व 10 हजार रूपए मकान की मरम्मत करने के लिए दिया जाता है। इस योजना के तहत गत वर्ष जिले में 102 लाभार्थियों को 27 लाख 40 हजार रूपए की राशि वितरित की गई। बंसल ने बताया कि अंतरजातिय विवाह योजना के तहत हरियाणा के स्थाई निवासी अनुसूचित जाति के लडके एवं लडकियों को गैर अनुसूचित जाति के लडके एवं लडकियों के साथ विवाह करवाने पर 50 हजार रूपए की राशि सरकार की ओर से प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। चालू वित्त वर्ष में जिले में दो लाभार्थियों को इस योजना के तहत एक लाख रूपए की राशि वितरित की गई। उन्होंने बताया कि गत वर्ष इस योजना के तहत 10 लाभार्थियों को 5 लाख रूपए  की राशि वितरित की गई।