5 Dariya News

सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से हरी कृष्ण नगर में पुली की शुरुआत

कहा, क्षेत्र के लोगों के यातायात को आसान बनाएगी यह पुली

5 Dariya News

होशियारपुर 22-Mar-2021

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय हरी कृष्ण नगर के निवासियों की चिरलंबित मांग को पूरा करते हुए इलाके में लोगों की सुविधाजनक यातायात के लिए नई पुली की शुरुआत करवाते हुए कहा कि यह पुली बनने से लोगों को आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।पुली की शुरुआत करवाते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि ग्राम पंचायत हरी कृष्ण नगर के लिए यह पुली पंजाब सरकार की स्मार्ट विलेज कैंपेन के दूसरे पढ़ाव के अंतर्गत करीब ढाई लाख रुपए की लागत से मुकम्मल करवाई गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से होशियारपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बड़े स्तर पर विकास कार्य शुरु किए गए थे, जिनमें से कई अहम प्रोजैक्ट मुकम्मल हो गए हैं व बाकी प्रोजैक्टों के कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार लोगों को जरुरी बुनियादी सुविधाएं व मानक बुनियादी ढांचा देने के लिए वचनबद्ध है, जिसके अंतर्गत लोगों की सुविधा के मद्देनजर इन क्षेत्रों में विकास कार्य अमल में लाए जा रहे हैं।इस मौके पर अन्यों के अलावा कैप्टन कर्म चंद, सरपंच रमिंदर सिंह, दीप भट्टी, कुलदीप अरोड़ा, अवतार सिंह मल्ली, पंच चमन लाल, प्रेम चंद, प्रवीन ठाकुर, कुलविंदर कौर, धर्मवीर पराशर, विशाल कुमार के अलावा गांव वासी मौजूद थे।