5 Dariya News

कोहाड़ द्वारा नकली ड्राईविंग इन्स्टीच्यूटों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी

सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने पर जोर

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 20-Sep-2012

पंजाब के परिवहन मंत्री  अजीत सिंह कोहाड़ ने आम लोगों को उच्च स्तर का ड्राईविंग प्रशिक्षण देने की जरूरत पर बल देते हुए नकली ड्राईविंग इन्स्टीच्यूटों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। आज यहां जारी एक बयान में उन्होंने आम लोगों को अधिकारित ड्राईविंग प्रशिक्षण केन्द्रों पर ही प्रशिक्षण लेने की सलाह देते हुए कहा कि इस समय राज्य भर में पंजाब सरकार द्वारा अधिकारित 150 से अधिक ड्राईविंग प्रशिक्षण केन्द्र चल रहे हैं। उन्होंने आम लोगों को अपील की कि वह अपने बच्चों को समय से पहले गाडिय़ां लेकर देने में अपनी शान न समझें और उनकी आयु ड्राईविंग योगय होने के  पश्चात ही उनको अधिकारित प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण दिलाने के बाद ही उनको ड्राईव करने की छूट दें। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने से हादसों में कमी लाई जा सकती है।सड़क सुरक्षा  नियमों को सख्ती से लागू करने की जरूरत पर बल देते हुए  कोहाड़ ने बताया कि इस समय राज्य में सड़क हादसों के साथ साढ़े तीन हजार के करीब मौतें हो जाती हैं। उन्होंने कीमती जानों के अतिरिक्त सड़क हादसों में करोड़ों रूपये की सम्पत्तियों की भी हानि होती है। हादसों के दोषियों विरूद्ध कानूनी शिकंजा सख्त करने पर बल  देते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन केस दर्ज करते हुए ड्राईवर की गलती के लिए उसके विरूद्ध 304-ए और 304-बी लगाने के स्थान पर सीधी 304 लगाने की वकालत क ी है। ताकि दोषी शीघ्र जमानत न ले सकें। उन्होंने कहा कि हादसा कभी भी हो सकता है। परन्तु लापरवाही से किया गया हादसा मनुष्य जीवन के साथ खिलवाड़ करने समान है। उन्होंने कहा कि जहां वैज्ञानिक ढंग के साथ दिया गया प्रशिक्षण हादसों में कमी लाती है वहां बढिय़ा तरीके से गाडिय़ों के रख-रखाब के साथ ही हादसे घटाये जा सकते हैं। उन्होंने लोगों को नशा करके, ज्यादा स्पीड और मोबाईल सुनते हुए एवं बिना हैल्मैंट से व्हीकल न चलाने का परामर्श देते हुए सड़क नियमों  की उल्लंघना करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने पर भी बल दिया है। उन्होंने आगे बताया कि जालन्धर, लुधियाना, अमृतसर जैसे बड़े जिलों में सड़क हादसों पर नज़र रखने के लिए पुलिस वैनें मुहैया करवाई गई है और स्वास्थ्य सिस्टम कारपोरेशन द्वारा भी एम्बुलैंस दी गई है ताकि हादसे की सूरत में प्रभावित व्यक्ति को शीघ्र अति शीघ्र अस्पताल पहुंचाया जाये। उन्होने  कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो वह उनके दूरभाष नम्बर 0172-2741506 से सम्पर्क कर सकता है।