5 Dariya News

मिलिए पंजाब के युवा फिटनेस आइकन, कुंवर अमृतबीर सिंह से

5 Dariya News

बटाला 17-Mar-2021

आज के समय में जहां एक तरफ नौजवान पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रही है तो वहीं पंजाब के कई युवा खेलों में आगे बढ़ कर अपना करियर बना रहे हैं। ऐसी ही एक मिसाल बना रहे हैं बटाला के पास एक गांव के रहने वाले 18 साल के कुंवर अमृतबीर सिंह। अमृत के नाम पर इस समय दो नैशनल रिकार्ड हैं। वहीं हाल ही में अमृत को यंग यूथ आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अब जल्द ही उसे कर्मवीर अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा। 

पुशअप में बनाए रिकार्ड

अमृतबीर ने बताया कि 1 मिनट में 118 नुकल पुशअप लगा कर उन्होंने रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड के.जे. यूसफ के नाम पर दर्ज था। इसके साथ ही उसके द्वारा सुपरमैन पुशअप का भी रिकॉर्ड बनाया गया है जो कि इससे पहले किसी ओर द्वारा नहीं बनाया गया है।

बना चुके हैं दो शाट फिल्में

अमृतबीर ने बताया कि वह दो शार्ट फिल्में बना चुके हैं और वह खुद कई रियलिटी शो का भी हिस्सा बन चुके हैं। इस समय वह दुनिया के स्तर पर यंग यूथ आइकन बनने का सपना देखते हैं ताकि वह अन्य युवाओं को इसके लिए प्रेरित कर सके। और आगे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में ऐकशन मूवी से शुरूआत करें गे। 

देसी जुगाड़ से बनाया जिम का सामान

जिम जाकर ट्रैनिंग करने की जगह अमृतबीर घर पर ट्रैनिंग करना पसंद करता है। इसलिए उसने अपने घर पर ही देसी जुगाड़ के साथ अपनी ट्रैनिंग और फिटनेस का सामान बनाया हुआ है। जैसे कि प्लास्टिक की बोतल में सीमेंट भर कर उसे डंपल की तरह, बोरी में मिट्टी भर कर भार की तरह उठाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

कुंवर अमृतबीर सिंह

Mob:  8968347247