5 Dariya News

ज़िले के सभी सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण की सामर्थ्य को रोज़ाना 6000 तक बढ़ाया गया : घनश्याम थोरी

योग्य लाभपात्रियों को ज़िले में कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान को बड़े स्तर पर सफल बनाने की अपील

5 Dariya News

जालंधर 14-Mar-2021

ज़िले के सभी सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में रोज़ाना की 6000 तक कोरोना टीकाकरण की सामर्थ्य को बढ़ाया गया है। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने योग्य लाभपातरियों को न्योता दिया कि ज़िले में कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक कोविड वैक्सीन लगवाई जाये।ज़िले में कोविड -19 की दूसरी लहर दौरान पैदा हुई स्थिति का जायज़ा लेने के लिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोविड वैक्सीन के द्वारा ही वायरस को फैलने से रोका जा सकता है ,लेकिन यह कुछ लोगों के सक्रिय सहयोग के साथ ही संभव हो सकता है। उन्होनें बताया कि ज़िले में 41 प्राईवेट और 13 सरकारी अस्पतालों की तरफ से कोविड वैक्सीन लगाने की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके इलावा सोमवार से सरकारी मूलभूत स्वास्थ्य केन्द्रों, कम्युनिटी स्वास्थ्य केन्द्रों और सब डिविज़नल अस्पतालों की तरफ से भी यह कोविड वैक्सीन लगाने की सुविधा शुरू कर दी जायेगी। उन्होनें बताया कि कोविड वैक्सीन को लाभपातरियों तक आसानी से पहुँचाने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से सभ्यक ढंग के साथ और बड़े स्तर पर पुख्ता प्रबंध किये गए हैं। उन्होनें कहा कि अब लोगों का कर्तव्य बनता है कि वह कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आए।

डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ से पहले ही सैंपल लेने और कोविड प्रभावित व्यक्तियों के संपर्क में आए, लोगों की पहचान करने की गति को तेज़ किया गया है। उन्होनें बताया कि पिछले सात दिनों दौरान 21259 सैंपल लेने के इलावा कोविड प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आए 1969 लोगों की पहचान की गई है। उन्होनें बताया कि इन सैंपलों में से प्राईवेट और सरकारी स्कूलों में से 7596 सैंपल लिए गए हैं। उन्होनें बताया कि ज़िले में 79.27 प्रतिशत वैंटीलेटरों की उपलबद्धता के इलावा स्तर -2 के मरीज़ों के लिए 68.18 प्रतिशत और स्तर -3 के मरीज़ों के लिए 50.39 प्रतिशत बैड उपलब्ध है।श्री थोरी ने आगे बताया कि अब तक 9679 स्वास्थ्य संभाल वरकरों और 10652 फ्रंट लाईन वरकरों के इलावा 9403 बुज़ुर्गों और 45 से 59 साल की उम्र के 1750 लाभपातरियों जिनको सह बीमारियाँ थी ,को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।डिप्टी कमिश्नर ने पुलिस आधिकारियों को भी आदेश दिए है कि ज़िले में रात के कर्फ़्यू को सख़्ती के साथ लागू किया जाये और जो सरकारी और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आदेश जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बरकरार रखना और हाथ धोने आदि का उल्लंघन करते हैं के चालान किये जाएँ। उन्होनें पुलिस आधिकारियों को यह भी कहा कि ज़िले में सभी तरह के इठठ पर तीखी नजर रखी जाये और जो एकत्र संबंधी सरकारी आदेशों का उल्लंघन करते है, उनको जुर्माने किये जाएं।