5 Dariya News

एससी/एसटी आरक्षण के मुद्दे पर आप विधायकों ने विधानसभा से किया वॉक-आउट

संविधान के 85वें संशोधन को अभी तक राज्य सरकार ने लागू नहीं किया है, कैप्टन अमरिंदर सिंह दलितों के साथ छल कर रहे हैं : हरपाल सिंह चीमा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 04-Mar-2021

दलित आरक्षण के मुद्दे पर आप विधायकों ने वीरवार को विधानसभा से वाक-आउट किया। पंजाब सरकार द्वारा दलितों से संबंधित संविधान के 85वें संशोधन कानून लागू नहीं करने के विरोध में आप विधायक सर्वजीत कौर माणुके, मंजीत सिंह बिलासपुर, प्रिंसिपल बुधराम, कुलवंत पंडोरी, मास्टर बलदेव सिंह जैत्तो और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सदन से बाहर निकल गए।वॉक-आउट के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार ने विधानसभा में 85वां संशोधन लागू करने के लिए प्रस्ताव पारित किया था। प्रस्ताव के अनुसार राज्य के दलितों को पदोन्नति में भी आरक्षण दिया जाता। लेकिन उस संशोधन कानून को कैप्टन सरकार ने राज्य में लागू नहीं किया। पहले पंजाब सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर इन संशोधन कानूनों को लागू करने का आदेश दिया था,लेकिन सरकार के पर्सोनल डिपार्टमेंट ने एक अलग अधिसूचना जारी कर 85वें संशोधन को राज्य में लागू करने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में दलितों की आबादी लगभग 37 प्रतिशत है, लेकिन आउटसोर्सिंग और कॉन्ट्रैक्ट वाली नौकरियों में आरक्षण लागू नहीं होता है। हमने इस संबंध में भी सदन में मामला उठाया है। 

आप नेता ने कहा कि हम लगातार कहते रहे हैं कि कैप्टन अमरिंदर राज्य को चलाने में असमर्थ हैं। इससे यह फिर से स्पष्ट हो गया है कि कैप्टन ने अपने फार्म हाउस में बैठे हुए हैं और राज्य चलाने का काम 'बाबु' लोगों पर छोड़ दिया है। उन्हें अपनी जिम्मेदारीयों का अहसास नहीं है। उनके पास इतने अधिकार होने के बावजूद, उनके अपने अधिकारी उनके द्वारा भेजी गई अधिसूचना को खारिज कर रहे हैं।आप नेताओं ने कहा कि दरअसल कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी सरकार दलित विरोधी है।  उन्हें दलितों की कोई परवाह नहीं है। उनकी सरकार ने पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति फंड अभी तक जारी नहीं की है, जिसके कारण हजारों दलित छात्रों का जीवन खतरे में है। उनके मंत्री ने इन बच्चों के लिए रखे गए पैसे खा गए, लेकिन उन्होंने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने न तो गरीबों को पांच मर्ला प्लॉट आवंटित किए और न ही उन्होंने अभी तक शगुन स्कीम लागू की है। अब वे 85वें संशोधन कानून को राज्य में जानबूझ कर लागू नहीं कर रहे हैं, क्योंकि कैप्टन अमरिंदर नहीं चाहते कि राज्य के दलितों की तरक्की हो। इस मौके पर उनके साथ आप विधायक कुलतार सिंह संधवां, कुलवंत पंडोरी और अमरजीत संदोया एवं अन्य आप नेतागण उपस्थित थे।