5 Dariya News

पीयूष गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

यह ट्रेन टनकपुर को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ेगी और उत्तराखंड में सामाजिक आर्थिक विकास लाएगी

5 Dariya News

नई दिल्ली 26-Feb-2021

केंद्रीय रेल, वाणिज्य तथा उद्योग, उपभोक्ता कार्य तथा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर-दिल्ली जेएन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' एवं अन्य गणमान्य लोग आयोजन स्थल पर मौजूद थे।इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि नए आधुनिक, सुरक्षित, एलएचबी कोच वाली पूर्णागिरी जनशताब्दी ट्रेन शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। श्री गोयल ने यह भी बताया कि पीलीभीत-दिल्ली मार्ग का विद्युतीकरण पहले ही पूरा हो चुका है, टनकपुर पीलीभीत मार्ग भी पूरा हो चुका है, केवल सीआरएस निरीक्षण का इंतजार है, जल्द ही पूरे मार्ग (टनकपुर-दिल्ली) का पूरी तरह से विद्युतीकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में निष्पादित की जा रही विभिन्न रेल परियोजनाओं के बारे में भी बात की। रेल परियोजनाओं के बजट आवंटन में कई गुना वृद्धि की गई है। उत्तराखंड में विकास की नई लहर देखी जा रही है ।यह ट्रेन टनकपुर को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ेगी और क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक विकास लाएगी। पूर्णागिरी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्री बेहतर कनेक्टिविटी से लाभान्वित होंगे ।

ट्रेन के बारे में:

ट्रेन संख्या 05325 टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल ट्रेन टनकपुर से 11.25 बजे रवाना होकर 21.35 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी ।

ट्रेन संख्या 05326 दिल्ली जंक्शन- टनकपुर पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से 06.10 बजे रवाना होकर 16.10 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

इस ट्रेन में कुल 12 एलएचबी कोच होंगे जिनमें 2 एसी चेयरकार, 08 चेयर कार कोच और दो जनरेटर कोच शामिल हैं। इसमें ट्रेन का ठहराव बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, विशारतगंज, आनौला, करंगी, दफ्तरा, आसफपुर, चंदौसी, राजा का सहसपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, गढ़ मुक्तेश्वर, सिमभौली, हापुड़, पिलखुवा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, दिल्ली शाहदरा स्टेशनों पर होगा।आज इस ट्रेन को "उद्घाटन स्पेशल ट्रेन" के रूप में चलाया जा रहा है ।