5 Dariya News

'स्नो- फ़ेस्टिवल' खंगसर में मुख्य सचिव, अनिल खाची ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरक़त

दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को लाहौल पहुंचे

5 Dariya News

लाहौल 20-Feb-2021

फ़रवरी को मुख्य सचिव खंगसर गाँव में होने वाले 'स्नो फ़ेस्टिवल' में मुख्यातिथि के रूप में  भी शिरकत की। घाटी में 'फ़ेस्टिवल ऑफ फ़ेस्टिवलस' के अन्तर्गत घाटी में कई तरह के सांस्कृतिक एवं पारंपरिक आयोजनों का सिलसिला चल रहा है। वहीं आज हिमाचल सरकार में मुख्य सचिव अनिल खाची भी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान लाहौल पहुचे। उन्होंने आज खंगसर गांव में आयोजित ' स्नो फ़ेस्टिवल' में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया।उन्होंने खंगसर में 17वी शताब्दी में बने राजमहल में बुद्धिस्ट परंपरा अनुसार पूजा-पाठ किया। यहाँ पर उन्हें पारम्परिक परिधान छुब्बे पहनाया गया, तथा पारम्परिक तरीके से सम्मानित भी किया गया। उनके सम्मान में लोसर के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले पारम्परिक नृत्य-गान का मंचन पारम्परिक लोकवाद्यों  की धुन पर किया गया।तत्पश्चात मुख्य सचिव ने स्नो क्राफ़्ट की कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए, पुरातन कलाकृतियों तथा धरोहर की वस्तुओं के स्टालों का अवलोकन किया। वे महिलमंडलो द्वारा लगाए गए पारम्परिक व्यंजनों के स्टालों पर भी गए।इसके बाद  मुख्य सचिव अनिल खाची ने मंच पर दीप प्रज्ज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों का आनन्द लिया।

अपने संबोधन में हिमाचल के मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा कि लाहौल -स्पीति विंटर टूरिज्म का हब बनेगा। लाहौल में विंटर स्पोर्ट्स के लिए बहुत सम्भावनाएं हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि आने वाले दिनों में लाहौल स्पीति विंटर टूरिज्म का हब बनेगा। राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर शीतकालीन खेलें आयोजित करने के लिए अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान को एक मास्टर प्लान तैयार करने को कहा गया है, ताकि आने वाली सर्दी में विंटर गेम्ज़ का आयोजन हो सके। उन्होंने कहा कि लाहौल -स्पीति की संस्कृति और परंपरा अनूठी और समृद्ध है। अटल टनल खुलने कर बाद घाटी में जिस तरह बाहरी संस्कृति का प्रवेश होगा उससे जनजातीय संस्कृति को बचाना एक चुनौती होगा, इसके लिए लाहौल के लोगों को सतत पर्यटन को लेकर एक मॉडल विकसित करना होगा।उन्होंने कहा कि गोंदला व खंगसर के किलों का जीर्णोद्धार करने के प्रयास करने की बात कही। उपायुक्त पंकज राय की सराहना करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि कम वक्त के बाबजूद जीरो बजट पर देश के सबसे लम्बे फेस्टिवल का सफल आयोजन करना एक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अगली बार प्लानिंग के साथ और भी बेहतर तरीके से स्नो- फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। अनिल खाची ने बर्फ से तैयार किये गए विभिन आकृतियों के अलावा पुरातन चीजों का भी अवलोकन किया।उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रजनी खाची  भी मौजूद रही।  इस कार्यक्रम में उपायुक्त पंकज राय, एसपी मानव वर्मा सहित समस्त जिलाधिकारी मुख्य सचिव के साथ रहे।