5 Dariya News

ब्राजील में कोरोना के मामले अब 95 लाख

5 Dariya News

ब्रासीलिया 08-Feb-2021

कोरोनावायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक ब्राजील में संक्रमितों की संख्या अब 9,524,640 हो गई है, इनमें से 26,845 लोग बीते 24 घंटे में संक्रमण का शिकार हुए हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील में मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है। मंत्रालय ने कहा कि इसी दौरान देश में 522 जानें भी गई हैं और इसी के साथ यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 231,534 तक पहुंच चुकी है, जो कि अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। साओ पाउलो यहां का सबसे घनी आबादी वाला राज्य है और देश में कोरोना का प्रभाव भी यहीं सबसे ज्यादा है। यहां अब तक 1,849,334 मामले और 54,614 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। यहां जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है और अब तक वायरस के खिलाफ 35 लाख लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।