5 Dariya News

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा तीन-दिवसीय पल्स-पोलियो वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत

राज्य के हरेक बच्चे को पिलाई जाएँ पोलियो बूँदें-हुसन लाल

5 Dariya News

मोहाली 31-Jan-2021

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव हुसन लाल द्वारा आज यहाँ जि़ला अस्पताल में राज्य स्तरीय समारोह के मौके पर बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन (ओ.पी.वी.) की बूँदें पिलाकर तीन दिवसीय नेशनल इम्यूनाईज़ेशन डे (एन.आई.डी.) मुहिम की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि राज्य भर के 0-5 साल उम्र वर्ग के 31,54,172 बच्चों को पोलियो बूँदें पिलाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पहले दिन बूथ पर और दूसरे एवं तीसरे दिन घर-घर जाकर पोलियो बूँदें पिलाई जाएंगी।इस मौके पर बात करते हुए श्री हुसन लाल ने कहा कि राज्य भर में लगभग 54,907 वैक्सीनेटरों को इस कार्य में लगाया गया है, जबकि कुल 3219 सुपरवायजऱ इम्यूनाईज़ेशन प्रोग्राम की अचानक निगरानी करेंगे और सभी बच्चों को पोलियो बूँदें पिलाए जाने को यकीनी बनाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य भर में कुल 14112 बूथ हैं और लगभग 837 मोबाईल टीमें गठित की गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों को पोलियो बूँदें पिलाएं, चाहे बच्चे का जन्म कुछ घंटे पहले हुआ हो या बच्चा खाँसी, ज़ुकाम, बुख़ार, दस्त या किसी अन्य बीमारी से पीडि़त हो, क्योंकि पोलियो बूँदों का ऐसी किसी बीमारी से पीडि़त बच्चों पर कोई बुरा प्रभाव नहीं होता है। उन्होंने कहा कि देश पहले से ही पोलियो मुक्त है। हालाँकि, देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए वैक्सीनेशन ज़रूरी है।यह जि़क्र करते हुए कि सरकार बच्चों को बीमारियों से बचाकर रखने के लिए हर प्रयास कर रही है, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अधीन राज्य के हरेक बच्चे को पोलियो बूँदें पिलाए जाने को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने राज्य को पोलियो मुक्त रखने के लिए अथक कार्य करने के लिए हज़ारों वलंटियरों, फ्रंटलाईन वर्करों और स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रयास की सराहना की।इस मौके पर अन्यों के अलावा डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. गुरिन्दरबीर सिंह, डायरैक्टर परिवार कल्याण डॉ. अन्देश, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. बलविन्दर कौर, डॉ. वीना जरेवाल, डॉ. रेनू सिंह, डब्ल्यू.एच.ओ. से डॉ. विक्रम, डॉ. विजय भगत, गुरमीत सिंह, हरचरन सिंह बराड़ आदि उपस्थित थे।