5 Dariya News

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह दौरान एआईजी खख को मैडल से किया सम्मानित

खख को अपनी डियूटी दौरान लगातार शानदार सेवाएं देने के लिए की गई प्रशंसा

5 Dariya News

जालंधर 26-Jan-2021

72वें गणतंत्र दिवस अवसर पर पटियाला के पोलो ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री, पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने श्री हरकमल प्रीत सिंह खख कमांडैंट 7वीं बटालियन पी.ए.पी., जिनके पास ए.आई.जी. काउन्टर इंटैलिजेंस जालंधर जोन का अतिरिक्त प्रभार भी है, को मैडल देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री खख की तरफ से अपनी डियूटी दौरान निभाई शानदार सेवाओं के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी और डियूटी प्रति समर्पण की भावना पर पंजाब सरकार और पुलिस विभाग को गर्व है।बता दे कि श्री खख का बतौर ए.आई.जी. काउन्टर इंटैलिजेंस लगातार शानदार प्रदर्शन होने पर मैडल के साथ सम्मानित किया गया है। उन्होनें पिछले कुछ सालों में जहाँ अलग -अलग आतंकवादी ग्रुपों को बेनकाब करने और राज्य से गैंगस्टर कल्चर ख़त्म करने में अहम भूमिका निभाई, वहीं पंजाब सरकार के नशें ख़िलाफ़ शुरु किए अभियान में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही। साल 2009 में फगवाड़ा में 50 किलोग्राम हैरोइन की बड़ी खेप को पुलिस टीम, जिसका नेतृत्व श्री खख कर रहे थे, की तरफ से पकड़ा गया था, जो कि अब तक की पंजाब पुलिस की तरफ से की गई सबसे बड़ी रिकवरी है।श्री खख ने साल 1994 में पंजाब पुलिस में बतौर इंस्पैक्टर ज्वाईन किया था और साल 2016 में बतौर एस.एस.पी. पदोन्नत होने से पहले राज्य के अलग -अलग जिलों में इंस्पैक्टर, डी.एस.पी. और एस.पी. के तौर पर शानदार सेवाएं निभाई।अमृतसर में बतौर एस.एस.पी.देहाती शानदार काम के लिए उनको तत्कालीन  डी.जी.पी. श्री सुरेश अरोड़ा की तरफ से डी.जी.पी. कंमैंडेशन डिस्क से भी सम्मानित किया जा चुका है। श्री खख साल 2017 से कमांडैंट 7वीं बटालियन पी.ए.पी. और ए.आई.जी. काउन्टर इंटैलिजेंस जालंधर जोन का प्रभार संभाल रहे है।