5 Dariya News

ओ पी सोनी ने ने पंजाबियों को देश की एकता और अखंडता के लिए एकजुट होने का आह्वान

पूरे उत्साह के साथ मनाया गया कपूरथला में गणतंत्र दिवस

5 Dariya News

कपूरथला 26-Jan-2021

पंजाब के मैडीकल शिक्षा, खोज एवं स्वतंत्रता संग्रामियों के बारे मे मंत्री श्री ओ पी सोनी ने पंजाबियों को न्योता दिया है कि वह धर्मों,जातियों से ऊपर उठकर आपसी मतभेद को भूलकर देश की एकता, अखंडता,भाईचारक सांझ और संविधान की सुरक्षा के लिए पूरी लगन से सेवा निभाये। उन्होंने कहा कि अलग -अलग भाषाओं, धर्मों, नस्लों वाले देश होने के बावजूद संविधान ने सभी देश को एक सूत्र में बांधा हुआ है।आज यहाँ गणतंत्र दिवस से सम्बन्धित स्थानिय गुरू नानक स्टेडियम में हुए ज़िला स्तरीय समागम के दौरान राष्ट्रीय तिरंगा लहराने के बाद श्री सोनी की तरफ से परेड का मुआयना किया और मार्चपास्ट से सलामी के लिए। उन्होंने अपने संबोधन  दौरान पंजाब निवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते कहा कि वह अपने आप को खुशकिस्मत समझते हैं कि उनको उस धरती पर तिरंगा लहराने का सौभाग्य मिला है जहाँ गुरू नानक साहिब ने मूल मंत्र का उच्चारण किया और मोदी खाने में नौकरी करके काम करने का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि हमारे गुरू साहिबानों ने जहाँ जबर विरुद्ध ज़ोरदार आवाज़ बुलंद की और बलिदान दिए जिस से सीध लेकर आज़ादी की प्राप्ति के लिए चले लम्बे संघर्ष में पंजाबियों ने 80 प्रतिशत से अधिक योगदान पाया।उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की समूह सेनाओं, अर्ध सैनिक बलों और राज्य की पुलिस फोर्स की तरफ से देश की एकता और अखंडता कायम रखें के लिए किये बलिदान को नमन करते कहा कि आज़ादी उपरांत बहादुर पंजाबियों ने जहाँ देश की सेनाएं में शामिल हो कर अपना योगदान डालते 1948, 1962, 1965, 1971 और कारगिल जंग में बलियों दीं वहां किसानों ने देश के अन्न भंडार में अथाह योगदान डालकर देश को अनाज पक्ष से आत्म निर्भर बनाया।

उन्होनं कहा कि पिछला वर्ष पूरी दुनिया के लिए करोना महामारी बहुत  चुनौती भरा रहा है और अभी भी हम पूरी तरह इस बीमारी से बाहर नहीं निकल सके। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने  के लिए पंजाब सरकार की तरफ से कई प्रयास किये गए, जिससे हम इस बीमारी पर काबू पाने में काफ़ी हद तक कामयाब हुए हूँ।श्री सोनी ने कहा कि करोना के दौर में भी पंजाब सरकार की तरफ से स्मार्ट विलेज योजना के पहले पड़ाव के अंतर्गत 38.6 करोड़ रुपए की लागत के साथ 1018 प्रोजैक्ट मुकम्मल किये गए हैं। इसी योजना के दूसरे पड़ाव के अंतर्गत 93.50 करोड़ की लागत से 2297 प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है।शिक्षा के क्षेत्र में जिले के कुल 782 सरकारी स्कूलों में से 727 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बना दिया गया है।इस अवसर पर सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल गर्लज़ घंटा घर की छात्राओं तरफ से शब्द गान और राष्ट्रीय गान भी पेश किया गया।इस के इलावा ज़िला प्रशासन की तरफ से श्री सोनी और विधायक स. नवतेज सिंह चीमा का सम्मान भी किया गया।समागम के दौरान ज़िला और सैशन जज श्री किशोर कुमार, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती दीप्ति उप्पल, डी आई जी जालंधर रेंज रणबीर सिंह खटडा, एस एस पी कंवरदीप कौर, चीफ़ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट अजीतपाल सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास एस पी आंगरा, एस डी एम वरिन्दरपाल सिंह बाजवा, एस पी जसबीर सिंह, एस पी विशालजीत सिंह और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।