5 Dariya News

नाटकों के द्वारा प्लास्टिक और नशों के बारे में जागरूकता मुहिम शुरु करने वाले युवाओं का डिप्टी कमिश्नर ने किया सम्मान

जिला प्रशासकीय कंपलैक्स में खेला नशों की रोकथाम के लिए नाटक

5 Dariya News

कपूरथला 21-Jan-2021

डिप्टी कमिश्नर कपूरथला दीप्ति उप्पल की तरफ से नाटकों के द्वारा प्लास्टिक के सब तरफ पड़ते बुरे प्रभाव करने के बारे में अवगत करवाने और नशों की रोकथाम के बारे में जागरूकता के लिए काम करने वाले लक स्टोन वैलफेयर फाऊंडेसन ’ से जुड़े 23 बच्चों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल श्री राहुल चाबा और एस डी एम वरिन्दरपाल सिंह बाजवा ने भी बच्चों की प्रशंसा की। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार, ज़िला प्रशासन और पुलिस की तरफ से नशों की रोकथाम के लिए ‘डैपो ’ और ‘बड्डी ’ जैसे अनेकों प्रोगराम शुरू किये गए है, जिनके सारथक नतीजे निकले है।उन्होनें कहा कि बच्चों की तरफ से इस मुहिम का हिस्सा बनना बहुत अहम है क्योंकि वह न सिर्फ़ अपने नजदीक लोगों को प्लास्टिक की अनावश्यक प्रयोग पर नशें कारण हो रहे सामाजिक नुक्सान बारे अवगत करवा सकते हैं ,साथ ही भविष्य की पीढ़ी तक सुखद संदेश आसानी के साथ पहुँचाया जा सकता है।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ज़िला प्रशासन समाज सेवा के लिए काम करने वाले युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर है और उन युवाओं को न्योता दिया कि वह नशें विरुद्ध पहरेदार की भूमिका निभाएं ।इस मौके बच्चों ने ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में एक नाटक भी खेला जिस के द्वारा नशों का प्रयोग कारण समाज को पेश मुश्किलें बारे रौशनी पाई गया। बच्चों की तरफ से प्लास्टिक की अवशेषों से बनाया एक स्टूल भी डिप्टी कमिश्नर की तरफ से सराहा गया।