5 Dariya News

बीडीसी अध्यक्ष मंडी, पूर्व मंत्री, कई प्रतिनिधिमंडलों ने उपराज्यपाल से भेंट की

5 Dariya News

जम्मू 17-Jan-2021

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां राजभवन में विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों से संबंधित कई प्रतिनिधिमंडलों एवं नेताओं से भेंट की।इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लाक विकास परिषद मंडी पुंछ शमीम अहमद गनई के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से भेंट कर एसडीएच मंडी में डक्टरों की कमी से संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसमें विभिन्न सिविक मुद्दे जैसे बेहतर जल निकासी, बिजली और सड़क सुविधाओं, क्षेत्र में खेल एवं पर्यटन का विकास तथा  मनरेगा, पीएमएवाई एवं एसबीएम के तहत किए देनदारियों को चुकाने जैसे मुद्दे शामिल थे।उपराज्यपाल ने शान्तिपूर्वक प्रतिनिधिमंडल की शिकायते एवं मांगे सुनी तथा जल्द हल करने हेतु सुनिकश्चित किया।जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और उपाध्यक्ष जेएंडके कांग्रेस, जीएम सरूरी भी उपराज्यपाल से भेंट और किश्तवाड़ जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों की बर्फ निकासी और पानी की आपूर्ति में वृद्धि के लिए सार्वजनिक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।हिमालयन बुद्धिस्ट कल्चरल सोसाइटी पाडर के नेतृत्व में इसके महासचिव ड नवांग टुंडुप ने हाल ही में विज्ञापित सीसीई पदों के लिए जेकेपीएस (राजपत्रित) के संबंध में जम्मू कश्मीर के बौद्ध समुदाय के लिए जेएंडके के पैटर्न पर भौतिक मानकों में लद्दाखी और गोरखा समुदाय को छूट देने हेतु कई मांगों का ज्ञापन सौंपा। अतिरिक्त आने वाले प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से सभी सरकारी स्कूलों में मध्य से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के बौद्धी भाषा शिक्षक और व्याख्याता पदों के सृजन का अनुरोध किया।

अतिरिक्त उन्होंने उपराज्यपाल को अन्य सार्वजनिक महत्व के मुद्दों के बीच सड़क संपर्क, बिजली, मोबाइल संचार, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र से संबंधित मुद्दों से भी अवगत करवाया।इस अवसर पर, उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल का आश्वासन दिया कि यूटी सरकार जम्मू कश्मीर के बौद्ध समुदाय सहित समाज के हर वर्ग के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।इसी तरह, लेफ्टिनेंट कर्नल (आरडीटी) पीएस रैना के नेतृत्व में  प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू के हवाई अड्ठे के विस्तार की प्रक्रिया में भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास से संबंधित मुद्दों के बारे में उपराज्यपाल को अवगत करवाया।उपराज्यपाल ने परिवारों के पुनर्वास और कल्याण के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी अफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलजी टीचर्स एसोसिएशन जम्मू के अध्यक्ष ड विकास शर्मा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से भेंट की और उन्हें अध्यनन के कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों से अवगत करवाया।इस अवसर पर उपराज्यपाल ने  विविधता के लिए सभी आवश्यक समर्थन का आश्वासन दिया और आशा व्यक्त की कि संघ शिक्षण बिरादरी की बेहतरी के लिए निश्चित ही कार्य करेगा जो अंततः  भविय में शैक्षणिक, अनुसंधान और विस्तार उत्ंष्टता प्राप्त करेगा।इस अवसर पर कुलदीप सिंह लांगेह के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा अधिकारी संघ प्रतिनिधिमंडल ने भी उपराज्यपाल के समक्ष विभिन्न मुद्दे रखे।उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को योग्यता अनुसार वास्तविक मुद्दों के निवारण का आश्वासन दिया था।