5 Dariya News

डीपीआरओ ने किया कोरोना योद्धाओं के सम्मान में लघु वृतचित्र का विमोचन

5 Dariya News

कुल्लू 04-Jan-2021

जिला लोक सम्पर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर ने कुल्लू के मोहल में मोनु, हरिष व उनकी टीम द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किए गए एक लघु वृतचित्र का विमोचन किया। लगभग अढ़ाई मिनट का यह वृतचित्र जिला में कोरोना वारियर्ज व फ्रंटलाईन वर्कर्ज द्वारा कोविड-19 के दौरान दी गई सराहनीय सेवाओं को दर्शाता है। वृतचित्र निर्माण में री-इमेजिन के संस्थापक व अध्यक्ष कृष ठाकुर ने भी योगदान दिया है। वंदना ने वायस ओवर किया है। वृतचित्र का संदेश इलैक्ट्रानिक व सोशल मीडिया तथा विभिन्न चैनलों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा।इस अवसर पर प्रेम ठाकुर ने कहा कि निश्चित तौर पर मोनु व उनकी टीम का सराहनीय प्रयास है जिन्होंने वृतचित्र के माध्यम से समाज में कोरोना योद्धाओं को सम्मान प्रदान करने की सोच को विकसित करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की आरंभिक अवस्था में जब लोगों को संक्रमण से बचने के तौर-तरीकों की जानकारी नहीं थी, तो उन्हें सरकार, प्रशासन व डाक्टरों की एडवाईजरी की जरूरत महसूस हुई।

उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने जिस मुस्तैदी के साथ लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाला, ऐसे प्रयास अभूतपूर्व हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संकट की लड़ाई में अनेक चिकित्सकों, पुलिस जवानों व अन्य फ्रंटलाईन वर्करों ने अपनी जान तक गंवाई हैं। लोगों को उनके बलिदान और सेवाओं पर गर्व है। संकट के इस दौर में मीडिया ने लोगों को जागरूक करने का जो उल्लेखनीय योगदान दिया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश के लिए यह अच्छी खबर है कि अब वैक्सीन आ चुकी है, लेकिन मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी की अनुपालना अगले कुछ महीनों अथवा सालों तक करने की जरूरत बताई जा रही है। सभी लोगों को इसका इमानदारी के साथ पालन करना होगा।जिला कुल्लू प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने अपने संबोधन में जिला में कोरोना योद्धाओं द्वारा दी गई उल्लेखनीय सेवाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरी, गरीबों को भोजन प्रदान करना काफी चुनौतिपूर्ण कार्य था, जिसे सरकार ने, प्रशासन ने, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा मीडिया के लोगों ने बखूबी अंजाम दिया। इसके अलावा, बेसहारा जानवरों को भी भोजन की व्यवस्था की गई जो मानवीय संवेदनाओं का एक सजीव उदाहरण सामने आया।