5 Dariya News

मनप्रीत सिंह बादल द्वारा बठिंडा फार्मास्यूटीकल पार्क के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के साथ मुलाकात

केंद्रीय मंत्री को बठिंडा में जगह का दौरा करने के लिए टीम भेजने की की अपील

5 Dariya News

चंडीगढ़ 24-Dec-2020

पंजाब के वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल ने आज रासायनिक और उर्वरक संबंधी केंद्रीय राज्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया के साथ मुलाकात करके बठिंडा में फार्मास्यूटीकल पार्क स्थापित करने की माँग की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बठिंडा में जगह का दौरा करने के लिए टीम भेजने की भी अपील की।जि़क्रयोग्य है कि इससे पहले इसी साल जुलाई में वित्त मंत्री ने केंद्रीय रासायनिक और उर्वरक मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गोढ़ा और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया के साथ मुलाकात करके फार्मास्यूटीकल पार्क की स्थापना के लिए पंजाब का केस इन दोनों के सामने रखा था।वित्त मंत्री ने मुल्क में राष्ट्रीय स्तर पर मंज़ूर किये तीन फार्मास्यूटीकल पार्कों में एक पार्क को बठिंडा में स्थापित किये जाने की अहमीयत को दर्शाया। उन्होंने बताया कि इस फार्मास्यूटीकल पार्क को बठिंडा में तेल रिफायनरी होने का बहुत बड़ा लाभ पहुँचेगा और यह दोनों प्रोजैक्ट एक दूसरे के पूरक होंगे, क्योंकि इनकी तरफ से आपस में कच्चा माल और सम्बन्धित उत्पादों को साझा किया जा सकेगा। उत्तरी भारत में बठिंडा सबसे उचित जगह है और यह फार्मा पार्क पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ समेत समूचे क्षेत्र की ज़रूरतों को पूरा कर सकता है।

वित्त मंत्री स. बादल ने बताया कि बठिंडा में 1300 एकड़ ज़मीन उपलब्ध है, जो बठिंडा थर्मल प्लांट की खाली पड़ी ज़मीन है। इसके अलावा बठिंडा में रेलवे जंक्शन पूरी तरह कार्यशील है, जो ‘ए’ कैटेगरी का स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन बुनियादी ढांचे और कच्चे माल की सप्लाई और तैयार हुई वस्तुओं की ढुलाई के लिए अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी सुविधाएं मौजूद होने के कारण फार्मा कंपनियों के लिए अपना कारोबार और प्रभावशाली ढंग से करना आसान हो जायेगा।सन फार्मा, सैंट्रिएंट और आई.ओ.एल. कैमीकल्ज़ जैसी यू.एस.एफ.डी.ए. से प्रमाणित फार्मास्यूटीकल कंपनियों की मौजूदगी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटीकल एंड रिर्सच (नाईपर), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ विज्ञान एजुकेशन एंड रिर्सच (आईसर) मोहाली, इंस्टीट्यूट ऑफ माईक्रोबायल रिसर्च (इमटैक), इंस्टीट्यूट ऑफ नैनो टैक्नॉलॉजी (आई.एन.एस.टी.) मोहाली और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल साइंस (एम्ज़) बठिंडा के रूप में आला दर्जे के अनुसंधान एवं विकास प्रणाली मौजूद होने के कारण प्रस्तावित बठिंडा फार्मा पार्क के लिए लाभकारी हो सकते हैं।वित्त मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि श्री गुरु नानक देव जी के 500वें प्रकाश पर्व के मौके पर पंजाब को बठिंडा थर्मल प्लांट के रूप में तोफ़ा दिया गया था। इस समय पर समूचा मुल्क गुरू साहिब जी का 550वां प्रकाश पर्व मना रहा है और यदि इसकी याद में हम फार्मास्यूटीकरल पार्क स्थापिक कर सकें तो यह श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के जश्नों के मौके पर किया गया एक विनम्र सा प्रयास होगा।