5 Dariya News

पंजाब रोडवेज़ के फलीट में 60 ओर बसें शीघ्र डाली जा रही हैं: अजीत सिंह कोहाड़

'सीटीयू द्वारा छोड़े गये रूटों पर चलाई जाएंगी

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 18-Sep-2012

पंजाब के परिवहन मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ ने कहा कि पंजाब रोडवेज़ के मौजूदा फलीट में शीघ्र ही 60 ओर बसें डाली जा रही हैं।यह जानकारी देते हुए कोहाड़ ने आज यहां बताया कि इन बसों की खरीद के लिए 11 करोड़ रूपये की व्यवस्था कर दी गई है और यह बसें उन रूटों पर चलाई जाएंगी जिन रूटों क ो सीटीयू ने सरंडर करके अपनी बसें चलानी बंद कर दी  हैं।सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाने के लिए की जा रहे प्रयत्नों का जिक्र करते हुए कोहाड़ ने बताया कि सम्बन्धित राज्य सरकार द्वारा पनबस में भी इस वर्ष 350 बसें डालने का पहले ही फैसला किया जा चुका है। उन्होंने आगे बताया कि  इस समय पंजाब रोडवेज़ और पनबस द्वारा 2000 के करीब बसें चलाई जा रही हैं और राज्य के लोगों को गुणात्मक परिवहन सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए गत पांच वर्षों के दौरान रोडवेज़ के फलीट में 1285 नई बसें शामिल की गई हैं। इनमें 1058 सामान्य बसें, 67 किलोमीटर स्कीम की बसें, 6 एसी इंटेगरल कोच, 8 सुपर इंटेगरल कोच बसें और 2 वाल्वो बसें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पनबस के फलीट में भी गत वर्ष 210 सामान्य बसें, 25 एचबीएसी और 8 मर्सिडीज़ वैंज़ बसें जोड़ी गई हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को स्तरीय सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध हैँ। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या हो तो वह उनके दूरभाष नम्बर 0172-2741506 पर सम्पर्क कर सकता है।