5 Dariya News

राजनाथ, राजे ने किया विश्वासघात : जसवंत

5 दरिया न्यूज

बाड़मेर 24-Mar-2014

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने सोमवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर विश्वासघात करने और पार्टी का टिकट न देने का आरोप लगाया है। जसवंत ने कहा कि उन्होंने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री और राजनाथ को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की सिफारिश की थी। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरने के बाद अपने समर्थकों से कहा, "उन्होंने मेरे साथ विश्वासघात किया है।"पूर्व विदेश मंत्री और अटल बिहारी वाजपेयी व लालकृष्ण आडवाणी के लंबे समय तक सहयोगी रहे जसवंत ने निष्कासन के बाद भाजपा में वापसी के फैसले को भूल करार दिया। जसवंत ने कहा, "शिमला सम्मेलन के बाद जिस तरह मुझे भाजपा से बाहर किया गया था, उस तरह से एक चपरासी को भी नहीं निकाला जाता। शायद यह एक भावनात्मक कमजोरी थी कि मैं दोबारा भाजपा में शामिल हुआ।"2009 में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से लोकसभा चुनाव जीतने वाले जसवंत इस बार बाड़मेर से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन बाड़मेर से टिकट हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर आए सोनाराम चौधरी को दिया गया। जसवंत ने आईएएनएस को रविवार को बताया कि भाजपा को उनके साथ दुर्व्यवहार का परिणाम भुगतना पड़ेगा।