5 Dariya News

भाजपा चुकाएगी फूट की कीमत : जसवंत सिंह

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 23-Mar-2014

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी नेता जसवंत सिंह ने रविवार को चेताया कि पार्टी को लोकसभा चुनाव में आंतरिक खींचतान की कीमत चुकानी पड़ेगी। पार्टी ने उनकी पसंद की जगह से टिकट देने से इनकार कर दिया है।राजस्थान के बाड़मेर से पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज जसवंत सिंह ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि पार्टी में कई तरह के मतभेद सामने आने के 'परिणाम' सामने आ सकते हैं।वर्तमान लोकसभा में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग का प्रतिनिधित्व करने वाले जसवंत ने राजस्थान से फोन पर बताया कि पार्टी नेतृत्व को इस बात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई। पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, "पार्टी में उभरा मतभेद अब सतह पर आ गए हैं। इसलिए परिणाम तो सामने आना ही है। पार्टी को इसे भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।"

जसवंत सिंह ने शनिवार को जनता से 'असली भाजपा' और 'नकली भाजपा' में फर्क करने के लिए कहा था। उन्होंने रविवार को आईएएनएस से कहा, "भाजपा सदस्यों को आत्मालोचन करना चाहिए कि पार्टी अपनी जवाबदेहियों से कैसे पीछे हट गई।"किसी भी नेता का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, "पार्टी नेतृत्व लोगों और पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों, विचारों और प्रतिबद्धता को भूल गए।"उनकी आलोचनाओं के निशाने पर गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को माना जा रहा है। मोदी ने जसवंत सिंह प्रकरण पर कुछ भी नहीं कहा है।जसवंत सिंह को टिकट नहीं दिए जाने से बाड़मेर में उनके समर्थकों में भारी रोष है। सोमवार को जसवंत सिंह स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में बाड़मेर से नामांकन भर सकते हैं।पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा और उसके प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के पोस्टरों पर अपना गुस्सा उतारा। जसवंत सिंह के समर्थकों ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। समर्थकों का मानना है कि उन्हीं के इशारे पर जसवंत का टिकट काटा गया है।जसवंत सिंह ने आईएएनएस से कहा, "भाजपा की बौद्धिकता पर नए आगंतुकों ने कब्जा जमा लिया है। ये तत्व भाजपा से संबंध नहीं रखते हैं।"उन्होंने कहा, "बाड़मेर के लोगों को इस बात का गुस्सा है कि अभी हाल तक जो नेता भाजपा को गालियां निकाल रहे थे उन्हें सम्मानित किया गया है।"जसवंत सिंह का इशारा कर्नल सोनाराम की ओर था जो हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं और उन्हें बाड़मेर से प्रत्याशी घोषित किया गया है।