5 Dariya News

स्मार्ट फोन देने की दूसरी मुहिम, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने 1952 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन बांटे

5 Dariya News

फिरोजपुर 18-Dec-2020

मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के स्कूल शिक्षा ढांचे को आधुनिक बनाने के प्रयासों के अंतर्गत आज राज्य भर के सरकारी स्कूलों के बारहवीं कक्षा में पढ़ते विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन देने की दूसरी मुहिम आज सफलता पूर्वक संपन्न हो गई है। जिस के अंतर्गत आज जिले के अलग -अलग 18 सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूलों के 1952 विद्यार्थियों को फोन बांटे गए। जिला हैडक्वार्टर पर हुए समागम दौरान कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने स्मार्ट फोन बांटने की रस्म अदा की। इस के अलावा अलग -अलग विधान सभा क्षेत्रों में और स्कूलों में भी विद्यार्थियों को फोन प्रदान किये गए।इस मौके अपने संबोधन में मुख्य मेहमान कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि जिले में पंजाब सरकार की तरफ से मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला के नेतृत्व में करोना संकट दौरान विद्यार्थियों को आनलाइन विद्या हासिल करने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य के साथ स्मार्ट फोन प्रदान किये गए हैं। जिस कारण सरकारी स्कूलों के बच्चों ओर बढ़िया नतीजे देने के समर्थ बनेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के स्कूलों को प्रदान की गई आधुनिक  सुविधाओं के कारण जिले के  212 स्कूल स्मार्ट बन चुके हैं। स्कूलों को स्मार्ट रंगत देने के लिए जिले के अलग -अलग स्कूलों को अब तक 328. प्रोजेक्टर प्रदान किये गए हैं। इस के इलावा स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने के लिए बड़े स्तर पर सरकार की तरफ से ग्रांटें जारी की गई राज के सरकारी स्कूल हर पक्ष से आधुनिक हो चुके हैं और अभिभावकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य है जिस ने स्कूल शिक्षा के मानकीकरण के लिए बड़े स्तर पर स्मार्ट स्कूल मुहिम समेत बहुत सी नईं योजनाएं सफलतापूर्वक चलाईं हैं। जिस से प्रेरित हो कर ही केंद्र सरकार ने भी नईं शिक्षा नीति में प्री -प्राइमरी जैसे प्रोजैक्ट शुरू करने की तजवीज रखी है। वर्णनीय है कि पंजाब में प्री -प्राइमरी शिक्षा तीन वर्ष पहले आरंभ हो चुकी है और तीन लाख से और ज्यादा विद्यार्थी इस का लाभ ले रहे हैं। सरकारी  स्कूल के विद्यार्थी ने कहा कि उन को करोना संकट दौरान आनलाइन पढ़ाई करने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था और  पिता के पास ही घर का अकेला फोन होने के कारण, शाम तक इंतजार करना पड़ता थी। परन्तु कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने स्मार्ट फोन प्रदान करके, विद्यार्थियों को वार्षिक इम्तिहान नज़दीक आने पर बेहतर ढंग के साथ पढ़ाई करने का रास्ता खोल दिया है। इस मौके जिला शिक्षा अफ़सर (सै.)  उप जिला शिक्षा अफ़सर (सै.) और अन्य शख्शियतें उपस्थित थीं।