5 Dariya News

कपूरथला जिले में दूसरे पड़ाव में 1740 विद्यार्थियों को बाँटे गए स्मार्ट फोन

स्मार्ट फ़ोन विद्यार्थियों के लिए आनलाईन पढाई में होंगे सहायक -डिप्टी कमिश्नर

5 Dariya News

कपूरथला 18-Dec-2020

पंजाब सरकार के ‘ पंजाब स्मार्ट कुनैकट ’योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों को स्मार्ट फ़ोन बाँटने के अभियान के दूसरे पड़ाव के अंतर्गत आज जिले में कुल 1740 विद्यार्थियों को स्मार्ट फ़ोन बाँटे गए।इस बारे में ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में हुए समागम के द्वारा डिप्टी कमिश्नर और दूसरों की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के फ़ोन बाँटने की शुरुआत के अवसर पर हुए समागम में वर्चुअल तरीके से साथ भाग लिया।डिप्टी कमिशनर ने कहा कि पंजाब सरकार जिले के सरकारी स्कूलों के 12वीं के 4311 विद्यार्थियों जिन में 2236 लड़के और लड़कियाँ शामिल हैं को स्मार्ट फ़ोन दिए जाने थे,जिसमें दूसरे पड़ाव के अंतर्गत आज 1740 फोन दिए जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों के द्वारा मानक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है और अब जब कोरोना वायरस महामारी दौरान स्कूल बंद है तो विद्यार्थियों को आनलाईन पढ़ाई में हर संभव सहायता करने के लिए यह स्मार्ट फ़ोन बाँटे जा रहे है।इस स्मार्ट फ़ोन में दो जी बीज रैम, 1.5गीगा प्रोसैसर,डिस्पले 5.45 इंच, रैजूलेसन 1280,720,बैटरी3000एमएएच,रियर कैमरा 8 मैगा पिक्सल,फ्रंट कैमरा 5 मैगा पिक्सल, जी, जी,जी नैटवर्क,ओ.एस -9.0 एनरायड, 16 जीबी रोम जो 128 जीबी तक बढाई जा सकती,शक्ति अडापटर,वाई फाई,ब्लूटूथ,जी.पी.ऐस.,हैडफोन सहित जैक,यू.एस.बी.केबल और डिलीवरी मिलने उपरांत एक साल की वारंटी मौजूद हैं।इस अवसर पर स्मार्ट फ़ोन लेने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि यह फ़ोन उनको डिजिटल तरीके द्वारा पढ़ाई करने में मददगार साबित होंगे। सरकारी स्कूल कांजली की 12वीं क्लास की छात्रा राबिया ने कहा कि " स्मार्ट फ़ोन न होने के कारण करोना दौरान आनलाईन पढ़ाई में उनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा परन्तु अब वह खुश है कि उस के पास अपना स्मार्ट फ़ोन है।इस अवसर पर ज़िला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री गुरभजन सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।