5 Dariya News

अगर केंद्र काले कानूनों को गलत मानने लगा है तो फिर बिना देरी कानून रद्द करे : सुनील जाखड़

कृषि राज्यों का विषय है व इस संबंधी राज्य सरकारों को लोगों की इच्छा अनुसार फैसले करने दे केंद्र सरकार

5 Dariya News

शंभू बॉर्डर 14-Dec-2020

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आज शंभू बॉर्डर पर किसान संघर्ष के हक में दिए बड़े  धरने को संबोधन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़ ने कहा है कि जब केंद्र सरकार मान रही है कि नए कृषि कानून में कमियां हैं व केंद्र राज्य सरकारों को कानून में तरमीम करने की छूट देने को तैयार है तो फिर केंद्र बिना देरी यह कानून रद्द करे वह पहले की स्थिति बहाल की जाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के अधिकारों को पुनः बहाल करे व संविधान के अनुसार राज्यों के अधिकार क्षेत्र के विषयों पर राज्य सरकारों को ही कानून बनाने की आज्ञा दें । उन्होंने कहा कि देश के संघीय स्वरूप को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि संविधान की मूल भावना से छेड़छाड़ न हो।उन्होंने कहा कि असल में केंद्र सरकार कारपोरेट घरानों के हित पूरे करने में लगी हुई है इसीलिए वह इन कानूनों को लागू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सरकारी आमदन स्रोत पर जीएसटी द्वारा किए एकाधिकार द्वारा राज्यों के अधिकार बहुत सीमित कर दिए हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी देने की हामी भरे बाकी कृषि संबंधी फैसले लेने का अधिकार राज्यों को दें तो इस समस्या का स्थाई हल संभव है।अपने संबोधन में श्री जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को फक्र है कि इन कानूनों के खिलाफ उसने सबसे पहले आवाज बुलंद की। उन्होंने केंद्र सरकार के इन दोष की भी जोरदार निंदा की कि यह संघर्ष टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग कर रहे हैं । उन्होंने ऐसे भड़काऊ बयान देने वालों को याद करवाया कि हम  श्री गुरु तेग बहादुर जी के वारिस हैं जिन्होंने देश व धर्म की रक्षा के लिए दिल्ली जाकर अपना शीश देश पर न्योछावर किया था। उन्होंने कहा कि पंजाबी तो पूरे देश के किसान और गरीब की लड़ाई लड़ रहे हैं।

श्री जाखड़ ने कहा कि भाजपा के मन में पंजाब के प्रति नफरत भरी हुई है इसलिए जानबूझकर पंजाब को निशाना बनाया जा रहा है । यह कानून लागू करने के पीछे भी यही सोच है कि पंजाब के किसान को मिलने वाली एमएसपी बंद करके यहां के लोगों को आर्थिक मंदी में फेंक दिया जाए।श्री जाखड़ ने कहा कि कोई सिर्फ फौजी वर्दी पहन लेने से जवान नहीं बन जाता व चुनावों से पहले हेलीकॉप्टर द्वारा रबी की फसल काटने की फोटो खिंचवा कर किसान नही बन जाता । उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली की सरहद पर डटे हुए हैं और जवान देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात हैं, पर देश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार कॉर्पोरेट लोगों को देश बेचने पर तुली हुई है। अकाली दल का जिक्र करते हुए श्री जाखड़ ने कहा कि अकाली दल का आज 100 वर्षीय स्थापना दिवस है पर इसके नेताओं द्वारा अपने लोगों से की गई गद्दारी के कारण यह लोग अपनी पार्टी का स्थापना दिवस भी नहीं बना पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि अकाली दल ने केंद्र सरकार में सहयोगी रहते हुए यह काले कानून लागू करवाए हैं व. अब कुर्बानी देने का नाटक कर रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार इन काले कानूनों को पहले ही लागू कर चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐसे दोहरे चरित्र के लोगों का सच पंजाब के लोग खूब समझते हैं।इससे पहले बोलते हुए पंजाब कांग्रेस के प्रभारी श्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने किसानों की आवाज बुलंद करती रहेगी। उन्होंने कहा कि हमें फक्र है कि हम किसान के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जो किसानों के नाम पर जीतकर लोकसभा में गए थे उन्होंने तो भाजपा से मिलकर इन कानूनों को लागू करवाया है ।उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी ने सबसे पहले इन तीन  काले कानूनों का विरोध किया ।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा, श्री मनप्रीत सिंह बादल, श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, श्री बलबीर सिंह सिद्दू, श्री सुंदर शाम अरोड़ा, श्री भारत भूषण आशू, श्री साधु सिंह धर्म सोत, श्री विजय इंद्र सिंगला व पंजाब से संबंधित अन्य विधायक व सांसद भी उपस्थित थे।