5 Dariya News

आईएएनएसशी चिनफिंग ने जलवायु परिवर्तन समिट में चीन का स्वैच्छिक योगदान बढ़ाने की घोषणा की

5 Dariya News

बीजिंग 13-Dec-2020

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 12 दिसंबर को जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये महत्वपूर्ण भाषण देकर सहयोग व समान जीत वाले जलवायु परिवर्तन से निपटने की नयी स्थिति तैयार करने की वकालत की। ताकि विभिन्न पक्षों द्वारा अपनी क्षमता के मुताबिक भूमिका निभाने वाले जलवायु परिवर्तन के निपटारे की नयी व्यवस्था तैयार हो सके। उन्होंने हरित बहाली की नई अवधारणा पर कायम रहने की अपील की और चीन का स्वैच्छिक योगदान बढ़ाने के नये कदम घोषित किये। अपने भाषण में शी चिनफिंग ने तीन सूत्रीय सुझाव पेश किये। पहला, एकजुट होकर सहयोग और समान जीत वाले जलवायु परिवर्तन के निपटारे का नया अध्याय जोड़ा जाए। दूसरा, महत्वाकांक्षा को प्रेरित कर जलवायु परिवर्तन की नयी व्यवस्था तैयार की जाए, जिसमें विभिन्न पक्ष अपनी क्षमता के मुताबिक भूमिका निभा सकें। तीसरा, विश्वास मजबूत कर हरित बहाली की नयी अवधारणा पर कायम रहा जाय।शी शिनफिंग ने बल दिया कि चीन ने पेरिस समझौता संपन्न करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चीन सक्रियता से इस समझौते को लागू करता है। उन्होंने घोषाणा की कि वर्ष 2030 तक चीन में प्रति यूनिट जीडीपी का कार्बन डाइआक्साइंड उत्सर्जन वर्ष 2005 से 65 प्रतिशत से अधिक घट जाएगा। गैर जीवाश्म ऊर्जा का अनुपात 25 प्रतिशत होगा। वनों की मात्रा में वर्ष 2005 से 6 अरब घनमीटर बढ़ोतरी होगी। पवन और सौर ऊर्जा के बिजली जेनरेटरों की क्षमता 1 अरब 20 करोड़ किलोवाट से अधिक होगी।शी चिनफिंग ने कहा कि चीन नयी विकास अवधारणा के मार्गदर्शन में गुणवत्ता विकास बढ़ाने में आर्थिक व सामाजिक विकास के हरित रास्ते पर चलेगा और जलवायु परिवर्तन निपटारे के लिए अधिक योगदान देगा।पेरिस समझौता संपन्न होने की पांचवीं वर्षगांठ मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ और संबंधित देशों के बुलावे पर यह शिखर बैठक आयोजित हुई।