5 Dariya News

एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने माता अमर कौर को सौंपे 62,500 रुपए

5 Dariya News

होशियारपुर 04-Dec-2020

नजदीकी गांव सीना निवासी 80 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला के साथ बुधवार दोपहर हुई लूट की वारदात को हल करने और लूटी हुई रकम बरामद करने उपरांत एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने आज बरामद किये 62,500 रुपए माता अमर कौर के सुपुर्द किये।स्थानीय एस.एस.पी. दफ़्तर में माता को बरामद रकम देने के बाद नवजोत सिंह माहल ने बताया कि 2 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे बसी खवाजू के नज़दीक एक नौजवान अमर कौर  संग आए सोहन लाल से नकदी वाला थैला छीन कर फ़रार हो गया था जिस में करीब 67 हज़ार रुपए थे। घटना उपरांत थाना माडल टाऊन में आई.पी.सी. की धारा 379 -बी के अंतर्गत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई।नवजोत सिंह माहल ने बताया कि लूट की इस घटना को हल करने के लिए एस.पी. (डी) रविन्द्रपाल सिंह संधू के नेतृत्व में डी.एस.पी. (सिटी) जगदीश राज अत्तरी, एस.एच.ओ. सिटी गोविन्दर कुमार और थाना माडल टाऊन के इंस्पेक्टर करनैल सिंह पर आधारित टीम गठित की गई। उन्होंने बताया कि टीम की तरफ से मुकदमे की जांच को तकनीकी और आधुनिक ढंग के साथ आगे बढ़ाते हुए घटना के 6 घंटों के अंदर ही मामले को हल करते आरोपी को काबू कर लिया गया। आरोपी की पहचान गौरव सिद्धू निवासी नैणोवाल जाटों थाना बुल्लोवाल के तौर पर हुई जिस से लूटी हुई रकम में से 62,500 रुपए और वारदात दौरान इस्तेमाल करी गई ऐक्टिवा पी.बी.07 -बी.वी. -1897 भी बरामद की गई।एस.एस.पी. ने बताया कि थाना चब्बेवाल के गांव सीना के निवासी माता अमर कौर बुद्धवार को सोहण लाल निवासी सीना के साथ बैंक में से पैसे निकलवाने के लिए होशियारपुर आए थे जहां बस अड्डे नज़दीक स्टेट बैंक आफ इंडिया में से 14 हज़ार रुपए और पंजाब नेशनल बैंक नज़दीक सब्ज़ी मंडी घंटा घर से 50 हज़ार रुपए निकलवाए और रकम निकलवाने उपरांत वह पैदल ही जा रहे थे कि बसी खवाजू नज़दीक एक नौजवान, जिस ने लाल रंग की टोपी और नीले रंग जैकट पहनी हुई थी, उनसे रकम वाला झौला छीनकर फ़रार हो गया था। इस मौके पर बुज़ुर्ग माता व सोहण लाल ने कम से कम समय में मामला हल करन के लिए ज़िला पुलिस का धन्यवाद भी किया।