5 Dariya News

विधायक ने खुले दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं व हल करवाने का दिलवाया आश्वासन

5 दरिया न्यूज (शशि किरण)

पंचकूला 18-Sep-2012

पंचकूला के विधायक डी.के.. बंसल ने अपने कार्यालय सैक्टर 12ए में आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और इस दिशा में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे लोगों की समस्याओ के निवारण को प्राथमिक्ता दें, ताकि लोगों का विश्वास एवं आस्था सरकार एवं  प्रशासन में बनी रहे। दरबार में बूथ, सर्विस बूथस ओनर्स वैलफेयर फैडरेशन अर्बन ऐस्टेट, सैक्टर 4, पंचकूला के अध्यक्ष बी०बी सिंगल, उपाध्यक्ष अमन गंंभीर एवं महां सचिव एम०एल खुराना सहित फैडरेशन के सदस्यों ने विधायक से मांग की कि उन्हें बूथ के फस्ट फ्लोर के निर्माण की स्वीकृत प्रदान करवाई जाए। विधायक ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे इस दिशा में हुडा के वरिष्ठ अधिकारियों से बात-चीत करेंगे और उनकी इस मांग को वे स्वयं मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मिल कर इसका समाधान करवाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। दरबार में ब्लाक समिति के उपाध्यक्ष सिंघ राम, चरण सिंह, बरखा राम पंच मानकटबरा, संत राम तथा मानकटबरा के लोगों ने बंसल से आग्रह किया कि उनके गावं मानकटबरा में अपैक्स बैंक की सेवाएं कार्यरत है लेकिन इस बैंक को गांव से अन्य किसी स्थान पर तबदील किया जा रहा है। बैंक के यहां से दूसरे स्थान पर जाने से गंाव वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडेगा। उन्होंने सामूहिक रूप से विधायक से मांग की कि  इस बैंक को मानकटबरा में ही सेवाएं देने के लिए रखा जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होंने बरवाला में बस स्टैंड के निर्माण कार्य आरंभ करवाने की मांग भी विधायक के समक्ष रखी। विधायक ने बताया कि बरवाला में उच्च स्तरीय बस स्टैंड की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से दी हुई है और सम्बंधित विभाग को इस दिशा में कार्य आरंभ करना है। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि वे बरवाला के बस स्टैंड के निर्माण के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों से बात-चीत करेंगे। वहीं सैक्टर 12ए के सेवानिवृत चीफ इंजिनीयर विज के नेतृत्व में आए लोगों ने  विधायक से सैक्टर 12ए में जीरकपुर-कालका रोर्ड के साथ ग्रीन बैल्ट एवं पार्क की व्यवस्था तथा लाईटों की मुरम्मत करवाने सम्बंधी मांग की। गांव रामगढ के लोगों ने गांव में गत तीन दिन से टयूबवैल खराब होने से पानी की सप्लाई न मिलने से हुई दिक्कतों के बारे में बताया कि यहां पर हैंड पंप की व्यवस्था नहीं है केवल जन स्वास्थ्य विभाग के पानी की सप्लाई पर निर्भर रहना पडता है और अगर टयूबवैल खराब हो जाए तो उन्हें कई दिन पानी की सप्लाई उपलब्ध नहीं होती। ऐसी स्थिति में टयूबवैल खराब होने पर उन्हें उसी दिन पानी की सप्लाई उपलब्ध होनी चाहिए ताकि गांव वासियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पडे। विधायक ने  गांव वासियों को विश्वास दिलाया कि वे इस दिशा में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे ताकि अगर टयूबवैल खराब हो जाए तो पीने के  पानी की उसी दिन व्यवस्था की जा सके। इस मौके पर दरबार में कई लोगों ने बुढापा पैंशन, गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज करवाने तथा अन्य समस्याएं विधायक के समक्ष रखी। इस अवसर पर  विधायक के राजनैतिक सलाहकार एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के जिला प्रधान सतनाम सिंह चठ्ठा, सोहन लाल, जिला प्लानिंग कमेटी के मनोनीत सदस्य जगमोहन भनोट, कृष्ण गोयल तथा काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।