5 Dariya News

लोगों को करोना के बारे मे जागरूक करते हुये सैंपलिंग के लिये प्रेरित करेगी कोविड फतेह वेन : डा कुंदन के पाल

5 Dariya News

फाज़िल्का 28-Nov-2020

माननीय स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह् सिधू जी द्वारा लोगों को करोना और सैंपलिंग के बारे मे जागरूक करने के लिये हर जिले मे एक एक कोविड फतेह वेन भेजी गई है। आज फाज़िल्का पहुंची वेन को हरी झंडी दे कर रवाना करते हुये सिवल सर्जन फाज़िल्का डा कुंदन के पाल ने कहा के करोना के साथ हम लगभग पिछ्ले 7-8 महीनो से लड़ रहे है और ज़िला फाज़िल्का के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तरफ से करोना के खिलाफ़ जंग छेड़ी हुई है। चाहे ये जंग कोविड के मरीजों के ईलाज के लिये हो, सैंपलिंग के लिये हो या फिर लोगों को जागरूक करने के लिये हो, हर मोर्चे पर स्वास्थय विभाग जिम्मेदारी से लोगों के प्रती अपनी सेवायें दे रहा है। साथ मे उन्होने ने ये भी कहा के जब तक लोग पूरी तरहा से स्वास्थय विभाग या प्रशाशन का सहयोग नही करेंगे ये लड़ाई मुश्किल होती जायेगी। लोगो से अपील करते हुये उन्हों ने कहा के मास्क इस लडाई में हमारा सब से बड़ा हथियार है जब तक कोई वेकसीन नही आ जाती। ये हर एक की निजी  ज़िम्मेवारी बनती है के वो घर से बाहर कदम रखते हुये मास्क लगाये। और दो गज़ की दुरी बना कर रखे। साथ मे बार बार अपने हाथ ज़रूर धोएं या सेनिटाइज़र का प्रयोग करे।ये बहुत ही आसान परन्तु करोना के खिलाफ़ लड़ाई मे सब से विश्वसनीय साधन है जो लोगो को अपनाने चाहिये। साथ मे अगर घर मे या अपने आसपास किसी को भी खांसी जुकाम बुखार या फ्लू जैसे लक्षण है तो वह अपना कोविड टेस्ट ज़रूर करवाये। क्यू के इसी से ही पता चलेगा के असल मे आम फ्लू है या फिर करोना । अगर हम इसी भ्रम मे रहे के मुझे तो सिर्फ फ्लू है और टेस्ट ना करवाया और कोविड हुआ तो सोचिए पुरा पपरिवार खतरे मे आ जायेगा। इस अवसर पर डा कुंदन ने एक पोस्टर भी रिलीज किया। ज़िला मास मीडिया अधिकारी अनिल धामू ने बताया के ये वेन एक महीना ज़िला फाज़िल्का मे रहेगी। पहले 9 दिन अबोहर, 7 दिन फाज़िल्का, 6 दिन जलालाबाद और बाद मे 2-2 दिन सभी 4 ब्लॉक्स मे लोगों को जागरूक करेगी। सबंधित एस एम ओ अपने अपने क्षेत्र मे जहां केस ज्यादा होंगे या निकल रहे हैं उसी के अनुसार उस क्षेत्र मे वेन को भेज कर लोगो को सैंपलिंग के प्रेरित भी करे गे और जागरूक भी। इस अवसर पर डा सी एम कटारिया ए सी एस, डा कविता सिंह् डी एफ पी ओ, राजेश कुमार, अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित।