5 Dariya News

पंजाब सरकार द्वारा छप्पड़ों के नवीनीकरण के लिए कपूरथला की पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चयन

राणा गुरजीत सिंह और डिप्टी कमिश्नर ने पहले पड़ाव के अंतर्गत 5 पंचायतों को 1 करोड़ 49 लाख के चैक किये वितरित

5 Dariya News

कपूरथला 25-Nov-2020

पंजाब सरकार द्वारा कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह की पहल कदमी पर छप्पड़ों का नवीनीकरण  करके उनका पानी सिंचाई के लिए उपयोग की योजना के लिए कपूरथला जिले की पायलट प्रोजेक्ट के लिए चयन की गई है।इस उदेश्य के लिए पंजाब के वित्त विभाग द्वारा 7 करोड़ 37 लाख रुपए की विशेष अनुदान भी जारी कर दी गई है, जिसको पंचायतों को बाँटने की शुरुआत आज विधायक राणा गुरजीत सिंह और डिप्टी कमिश्नर कपूरथला श्रीमती दीप्ति उप्पल ने गाँव औजला से गई।आज पहले पड़ाव के अंतर्गत 5 गाँवों को 1 करोड़ 49 लाख 75 हज़ार रुपए के चैक दिए गए हैं।गाँव औजला में लोगों को संबोधन करते हुए राणा गुरजीत सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से विधान सभा में लगातार इस मुद्दे को उजागर किया गया कि पंजाब के छप्पड़ों के पानी की उचित उपयोग से भूमिगत पानी को गंदा होने से रोका जा सकता है, जिस पर पंजाब के वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल ने इस योजना को मंज़ूर करते हुए 7 करोड़ 37 लाख रुपए की विशेष अनुदान जारी की गई है। उन्होंने कहा कि छप्पड़ों की लाइनिंग करके उनको मछली पालन और सिंचाई के लिए प्रयोग की जायेगा और साथ ही इससे बीमारियों की रोकथाम में भी सहायता मिलेगी।इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर  श्रीमती दीप्ति उप्पल ने कहा कि कपूरथला के लिए गर्व वाली बात है कि इसको पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। डिप्टी कमिश्नर  ने कहा कि अगले 4 महीनों के दौरान अनेकों गाँवों में छप्पड़ों की काया कल्प कर दी जायेगी। उन्हीने सरपंचों और गाँव वासियों को कहा कि वह काम की गुणवत्ता और समय अनुसार पुर्ण करने  के लिए निगरान की भूमिका निभाये।आज जिन गाँवों को अनुदान के चैक बाँटे गए उनमें औजला जोगी को 22.38 लाख, धालीवाल दोना को 32 लाख, खोजेवाल को 49 लाख, कोट करार खान को 23 लाख और नूरपुर दोना को 23.27 लाख शामिल हैं।इस अवसर पर  अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास एस पी आंगरा, कांग्रेसी नेता अमरजीत सिंह सैदोवाल, विशाल सोनी, मार्केट समिति के चेयरमैन अवतार सिंह औजला, ब्लाक समिति मैंबर सुरजीत कौर और हरजिन्दर सिंह, सरपंच सरदूल सिंह और सरपंच रणजीत कौर और अन्य उपस्थित थे।