5 Dariya News

पुलिस अस्पताल को मिली आधुनिक सहूलियतों वाली एंबुलेंस

वर्धमान कंपनी की तरफ से भविष्य में भी अस्पताल के बुनियादी ढांचे की मज़बूती के लिए सहयोग का भरोसा

5 Dariya News

होशियारपुर 19-Nov-2020

स्थानीय पुलिस लाईन में स्थित पुलिस अस्पताल की तरफ से दी जा रही सेहत सेवाओं के मद्देनज़र वर्धमान कंपनी की तरफ से अस्पताल को आधुनिक सहूलियतों से लैस एंबुलेंस प्रदान की गई जोकि सेहत सेवाओं को और सुचारू ढंग के साथ यकीनी बनाने में सहायक रहेगी।इस मौके कंपनी की तरफ से पहुंचे अधिकारी तरूण चावला और जे.पी. सिंह ने यह एंबुलेंस एस.पी. (एच) रमिन्दर सिंह, डी.एस.पी. टांडा दलजीत सिंह खख और पुलिस अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. लखवीर सिंह के सुपुर्द की। कंपनी के आधिकारियों पुलिस अस्पताल की तरफ से कोरोना महामारी दौरान पुलिस मुलाजिमों समेत शहर के निवासियों को दीं सेहत सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस अस्पताल की तरफ से मौजूदा महामारी के संकट दौरान लोगों को मुफ़्त सेहत सहूलियतें  देकर समाज सेवा में भी अहम योगदान डाला गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी की तरफ से अस्पताल को ज़रुरी बुनियादी ढांचे की और मज़बूती के लिए भी समय-समय पर योगदान दिया जाता रहेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल को प्रदान की गई एंबुलेंस में आधुनिक स्ट्रेचर, ऑक्सीजन मशीन आदि सहूलियतें मौजूद हैं जोकि आज के दौर में अति ज़रूरी हैं। डॉ. लखवीर सिंह ने कंपनी मैनेजमेंट का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस अस्पताल की तरफ से भविष्य में और भी बेहतर व सुचारू ढंग के साथ सेहत सेवाएं  यकीनी बनाईं जाएंगी।इस मौके लाईन अफ़सर बलबीर सिंह, स्टाफ नर्स कमलजीत कौर, अमनदीप कौर और राज रानी, वार्ड अटैंडैंट गुरप्रीत गोलडी, ए.एस.आई. तरलोचन सिंह, जसवंत सिंह आदि उपस्थित थे।