5 Dariya News

घरेलू शेयर बाजार छठे सत्र में भी रहा गुलजार, सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

5 Dariya News

मुंबई 09-Nov-2020

भारतीय शेयर में सोमवार को लगातार छठे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा। जोरदार लिवाली रहने से सेंसेक्स 704 अंकों की उछाल के साथ 42,597 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ और निफ्टी 197 अंक चढ़कर रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर 12,461.05 पर ठहरा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत पर शेयर बाजार ने उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया दी है। बाजार के जानकार इसे एक बड़ी बात बताते हैं। मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के अध्यक्ष व सह संस्थापक रामदेव अग्रवाल ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि आज की खबर यही है कि बाजार के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा जीतकर नहीं आने और उनकी जगह बाइडन के आने के बावजूद बाजार में तेजी बनी हुई है। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 704.37 अंकों यानी 1.68 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 42,597.43 पर बंद हुआ और निफ्टी भी पिछले सत्र से 197.50 अंकों यानी 1.61 फीसदी की तेजी के साथ 12,461.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 380.91 अंकों की उछाल के साथ 42,273.97 पर खुला और 42,645.33 तक उछला जोकि सेंसेक्स की ऐतिहासिक ऊंचाई है। दिनभर कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 42,263.64 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 135.85 अंकों की तेजी के साथ 12,399.40 पर खुला और 12,474.05 तक उछला जोकि निफ्टी का अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,367.35 रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 155.34 अंकों यानी 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 15,560.10 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 86.71 अंकों यानी 0.57 फीसदी की बढ़त बनाकर 15,304.72 पर ठहरा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयरों में तेजी रही जबकि दो शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (4.95 फीसदी), भारती एयरटेल (4.92 फीसदी),आईसीआईसीआई बैंक (4.42 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.31 फीसदी) और पावरग्रिड (3.08 फीसदी) शामिल रहे जबकि गिरावट के साथ बंद होने वाले दो शेयर आईटीसी (0.66 फीसदी) और मारुति (0.52 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि सबसे ज्यादा तेजी टेलीकॉम (3.81 फीसदी), बैंक इंडेक्स (2.78 फीसदी),पावर (2.29 फीसदी), धातु (2.10 फीसदी) और वित्त (2.09 फीसदी) शामिल रहे जबकि हेल्थकेयर के सूचकांक (0.10 फीसदी) के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कुल 3,205 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,678 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,306 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 221 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।