5 Dariya News

सेंसेक्स 724 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,120 पर बंद

5 Dariya News

मुंबई 05-Nov-2020

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले मजबूत विदेशी संकेतों से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा। सेंसेक्स बीते सत्र की क्लोजिंग से 724 अंकों की छलांग लगाकर 41,340 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 212 अंकों की तेजी के साथ 12,120.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स बीते सत्र से 724.02 अंकों यानी 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 41,340.16 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 211.80 अंकों यानी 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 12,057.40 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 495.98 अंकों की उछाल के साथ 41,112.12 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 41,370.91 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 41,030.17 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 153.90 अंकों की तेजी के साथ 12,062.40 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 12,131.10 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 12,027.60 रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 262.85 अंकों यानी 1.74 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 15,349.03 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 253.28 अंकों यानी 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ 15,136.47 पर ठहरा। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी रही, जबकि सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एसबीआईएन (5.63 फीसदी), टाटा स्टील (5.34 फीसदी), इंडसइंड बैंक (5.32 फीसदी), बजाज फाइनेंस (4.95 फीसदी) और बजाज फिनसर्व (4.08 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के 19 सेक्टरों में सिर्फ एक सेक्टर रियलटी का सूचकांक (0.55 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि बाकी सभी सेक्टरों में तेजी रही। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले कुछ सेक्टरों में सूचकांकों में धातु (4.43 फीसदी),तेल व गैस (3.19 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.57 फीसदी), ऊर्जा (2.39 फीसदी), युटिलिटीज (2.14 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (2.14 फीसदी) शामिल रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अब तक जो नतीजे आए हैं, उनमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं और बाइडन जीत के जादुई आंकड़े के करीब हैं।