5 Dariya News

उपायुक्त ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान वाहन

5 Dariya News

कुल्लू 04-Nov-2020

उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने बुधवार को डीसी कार्यालय से कोविड-19 विशेष जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। लाउड स्पीकरों से लैस यह वाहन अगले पांच दिनों तक कुल्लू उपमण्डल के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करेगा। जागरूकता के इस कार्य की जिम्मेवारी एसडीएम डा. अमित गुलेरिया तथा खण्ड विकास अधिकारी डा. जयवंती ठाकुर को सौंपा गया है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का भी सहयोग लिया गया है।अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि कुल्लू जिला में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और आए दिन कोई न कोई व्यक्ति इस महामारी के कारण अपनी जान तक गवा रहा है। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक तथा दुखद है और जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोरोना  संक्रमण पर अंकुश लगाया जाए। इसके लिए जन-जन को जागरूक बनाना तथा प्रदेश सरकार की एडवाईजरी व दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाना आवश्यक हो गया है।डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि देखने में आया है कि कोरोना संक्रमण के मामले विभिन्न प्रकार के सार्वजनिक समारोहों के आयोजन के दौरान हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि विवाह-शादी, उत्सव अथवा देव कार्यों का निष्पादन करते समय इमानदारी के साथ एहतियात बरतें। उन्होंने कहा कि बड़े आयोजनों में जहां लोग अधिक संख्या में एकत्र हो रहे हैं और साथ बैठकर जलपान इत्यादि करते हैं, ऐसे स्थलों पर कोविड-19 के नियमों की अनुपालना करने में कठिनाई आ रही है। 

इसके लिए लोगों को स्वयं अपना तथा अपने प्रियजनों का बचाव करने की आवश्यकता है। उन्होंने आम जनमानस से सार्वजनिक समारोहों में भाग लेते समय विशेष एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि मास्क को हर समय लगाकर रखें और प्रत्येक दूसरे व्यक्ति से कम से कम छः फुट की दूरी बनाकर बैठें। इसके अलावा, भीड़-भाड़ को बढ़ावा न दें और न ही इसका हिस्सा बनें।उपायुक्त ने कहा कि सावधानी बरतने से निश्चित तौर पर कोरोना से बचा जा सकता है। यह वायरस नाक, मुंह से मानव शरीर में प्रवेश करता है और यदि अच्छे से मास्क पहना हो तो जरूर बचाव हो जाता है। उन्होंने कहा कि हाथों की सफाई बहुत जरूरी है। हाथों के माध्यम से भी वायरस आपके मुंह व नाक तक आसानी से पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि बार-बार हाथों की साबुन से सफाई करना जरूरी है और हो सके तो सेनेटाईजर अपने साथ रखें ताकि घरों से बाहर सार्वजनिक समारोहों में आप इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकें।डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि त्योहारों का सीजन है और साथ ही सर्दी का भी मौसम दस्तक दे रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस का खतरा और अधिक बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि त्यौहार को मनाएं, लेकिन बहुत सी परम्पराओं को सीमित करके। अधिक आवाजाही से बचें और सार्वजनिक तौर पर जलपान अथवा भोजन करने का भी परहेज रखें, तभी कोरोना को हराया जा सकता है। उन्होंने यह भी अपील की है कि 65 वर्ष की आयु से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों तथा 10 साल से कम आयु के बच्चों को सार्वजनिक समारोहों में जाने से रोकें और घरों में भी उनका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।