5 Dariya News

फिलीपींस में तूफान गोनी से मरने वालों का आंकड़ा 16 हुआ

5 Dariya News

मनीला 02-Nov-2020

फिलीपींस में इस साल के अब तक के सबसे शक्तिशाली तूफान गोनी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश के मुख्य द्वीप ल्यूजोन दक्षिणी इलाके में बिस्कोल के नागरिक सुरक्षा कार्यालय (ओसीडी) ने कहा कि 3 लोगों के लापता होने की भी खबर है। 'सुपर टाइफून' गोनी ने जब पहली बार हमला किया उस वक्त इसकी रफ्तार 225 किमी प्रति घंटे थी। हालांकि देश से बाहर निकलने के बाद यह कमजोर हो गया। गोनी के कारण बिस्कोल इलाके में बाढ़ आई और खासा विनाश हुआ। नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रशासक रिकाडरे जेलद ने मीडिया को बताया कि 12 क्षेत्रों के 20 लाख से अधिक लोग गोनी से प्रभावित हुए हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते आए तूफान मोलेव के कारण 22 लोग मारे गए थे। साथ ही इसने बुनियादी ढांचे और फसलों को नष्ट कर दिया। इस बीच राज्य के मौसम ब्यूरो ने कहा कि यह ट्रॉपिकल डिप्रेशन अट्सनी पर भी नजर रख रहा है, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम से मध्य कुजोन की ओर बढ़ रहा है। पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में स्थित फिलीपींस दुनिया का ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा आपदाएं आती हैं।