5 Dariya News

पंजाब बाल अधिकार सुरक्षा आयोग की ओर से पीडिक़ परिवार को एक माह में प्लांट देने के निर्देश

चेयरमैन रजिंदर सिंह की ओर से राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के सदस्यों की परिवार के साथ मुलाकात

5 Dariya News

टांडा (होशियारपुर) 26-Oct-2020

पंजाब बाल अधिकारी सुरक्षा आयोग के चेयरमैन व पूर्व आई.पी.एस अधिकारी रजिंदर सिंह ने राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के सदस्यों यशवंत जैन सहित गांव गांव जलालपुर पहुंच कर पीडि़त परिवार से हमदर्दी का प्रगटावा किया।इस खौफनाक घटना परिवार पर परिवार के साथ दुख प्रगट करने के बाद आयोग के चेयरमैन रजिंदर सिंह, आयोग के वाइस चेयरमैन सेबी थोमस व राष्ट्रीय आयोग के सदस्य ने डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर अपनीत रियात व एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल से बैठक कर हो रही कार्रवाई का जायजा लिया।चेयरमैन रजिंदर सिंह ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि पीडि़त परिवार के साथ सरकार की ओर से किए वायदे समय पर पूरे करने यकीनी बनाए जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को हिदायत की कि सरकार की ओर से पीडि़त परिवार को गांव में प्लांट देने का वायदा एक माह के अंदर-अंदर पूरा किया जाए, जिस पर डिप्टी कमिश्नर ने आयोग को परिचित करवाया कि जिला प्रशासन की ओर से इस संबंधी कार्रवाई शुरु की जा रही है व एक माह में परिवार को प्लांट मुहैया करवा दिया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने आयोग को इस बात से परिचित करवाया कि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से पीडि़त परिवार की 5 बेटियों के नाम पर अपने जेब से 5--50 हजार रुपए की एफ.डी भी दो चार दिनों में परिवार को सुपुर्द की जा रही है। चेयरमैन रजिंदर सिंह ने बताया कि परिवार के साथ मुलाकात के दौरान आयोग के सदस्य यशवंत जैन ने जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से समय पर की तुरंत कार्रवाई पर तसल्ली प्रगटाई। यशवंत जैन ने पीडि़त परिवार को भरोसा दिलाया कि राष्ट्रीय व राज बाल अधिकार सुरक्षा आयोग परिवार को हर संभव मदद व न्याय दिलवाने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।जिला पुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल ने आयोग को बताया कि पुलिस की ओर से जल्द ही मामले संबंधी चलान अदालत में पेश किया जा रहा है ताकि अदालती कार्रवाई पूरी तेजी के साथ अमल में लाई जा सके। इस मौके पर अन्यों के अलावा डिप्टी डायरेक्टर राजिंदर सिंह आदि भी मौजूद थे।