5 Dariya News

बाबा बंदा सिंह बहादुर जी का जन्म उत्सव राज्य स्तर पर मनाया

पीएयू का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के नाम पर रखे जाने की मांग

5 Dariya News

मुल्लांपुर/लुधियाना 16-Oct-2020

बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के फ्भ्वें जन्म उत्सव पर बाबा बंदा सिंह बहादुर अंर्तराष्ट्रीय फाउडेंशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा की देख रेख में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन बाबा बंदा सिंह बहादुर भवन रकबा में श्रद्वा व समान से किया गया। समारोह का आगाज श्री अखंड पाठ साहिब के भोग पाने से हुआ और समारोह के दौरान फुलों की वर्षा होती रही। बाबा बलबीर सिंह लंमे जटपुरा,बाबा भुपिंदर सिंह पटियाला  और बाबा रजिंदर सिंह मांझी ने बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के जीवन पर रोशनी डाली। ढाडी बलबीर सिंह फुल्लांवाल ने बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की बहादुरी की वारो का गायन करके सभी को मंत्रमुगध कर दिया। कथा वाचक ज्ञानी हरदेव सिंह कलसियां वालों ने स्टेज की सेवा निभाई।सांसद मुहमद सदीक ने बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के जन्म दिवस पर संगतों के रूबरू होते हुए कहा कि देश की किसानी के हित में केन्द्र सरकार तीनो किसान आर्डीनेंस के बारे में पुर्न विचार करे।मुयमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिंक सलाहकार कैप्टन संदीय संधू ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर युवा पीढ़ी के लिए रोल ऑफ मॉडल है।सांसद मुहमद सदीक,मुयमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिंक सलाहकार कैप्टन संदीय संधू, विधायक गुरकीरत सिंह कोटली,विधायक गुरप्रीत सिंह बस्सी पठाना,विधायक लखबीर सिंह लखा फाउडेंशन के सरंक्षण व पुर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा ,प्रधान कृष्ण कुमार बावा ने स्वर्गीय मेघ सिंह नागरी की याद में स्त्र किसानो सुच्चा सिंह तुगल,महिंदर सिंह कैथल हरियाणा,सतीश राय कैथल हरियाणा,सोहन सिंह किरती रकबा ,माडू दास रूरूके ,बलविंदर सिंह व हरदियाल सिंह गदरी बाबा खानदान को समानित किया।समारोह में सर्वसमति से प्रस्ताव पारित करते हुए सरकार से यह पुरजोर मांग की गई कि पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी का नाम ,हलवारा एयपोर्ट का नाम और दिल्ली से जमू एसप्रेस वे का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के नाम पर रखा जाए।

समारोह में विशेष अतिथि के रूप में विधायक गुरकीरत सिंह कोटली,विधायक गुरप्रीत सिंह बस्सी पठाना,विधायक लखबीर सिंह लखा मुयमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी दमनजीत सिंह मोही ने हाजरी लगवाते हुए कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के जीवन से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।फाउडेंशन के सरंक्षण मलकीत सिंह दाखा,प्रधान कृष्ण कुमार बावा,पंजाब प्रधान रविंदर नंदी बावा,चेयरमैन अमरजीत सिंह ओबराय व महासचिव बलदेव बावा ने बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के फ्भ्वें जन्म उत्सव की संगतों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि बाबा जी की बहादुरी की मिसाल इस बात से पता चलती है कि उन्होंने स्त्र वर्ष के मुगल सम्राज्य का खात्मा ख् वर्ष में करके सरहंद की ईट से ईट खड़काते हुए एतिहास रच दिया। पहले सिख लोक राज की नींव रखी और किसानो को मुजारो से जमीनो के मालिक बनाया। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर की कुर्बानी की मिसाल दुनियां में कहीं नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता किसान का सड़कों पर किसानी विरोधी आर्डीनेंस के खिलाफ सड़कों पर उतरना देश की बदकिस्मती है। उन्होंने कहा कि किसान की खुशहाली में ही देश की खुशहाली है। इस लिए मोदी सरकार को चाहिए कि उत तीनो कृषि आर्डीनेंस पर गंभीरता से विचार करके इनको वापिस लिया जाए। इस समारोह में पार्षद बरजिंदर कौर, भगवान दास बावा,कांग्रेसी नेता जसबीर सिंह जस्सल, फाउडेंशन के प्रचार सचिव रेशम सिंह सगू, उमरांव सिंह छीना प्रधान हरियाणा इकाई फाउडेंशन,प्रोफैसर निर्मल जोड़ा,गगनदीप बावा,अर्जुन बावा,राजीव बावा,गुलशन बावा लुधियाना शहरी प्रधान, पायल,नंद किशोर बावा, मनोज लाकड़ा, प्रदीप बावा,बाबा तरसेम सिंह गुरदास नंगल गढ़ी वाले,प्रीतम सिंह जौहल पुर्व एडीसी, दलजीत सिंह छीना पुर्व जिला रैविन्यू अफसर,सुशील कुमार शीला,जगतार सिंह काका गरेवाल,अमनदीप बावा,बीबी सर्बजीत कौर चेयरपर्सन, पंजाब प्रधान कंचन बावा,डीएसपी गुरबंस सिंह बैंस,इंस्पैटर प्रेम सिंह भंगू,रिपू गिल, जगतार सिंह,रणजीत सिंह,सोहन सिंकदर,जगदीश बावा पटियाला,सर्वण कौर सगू,निर्मल सिंह पड़ौरी,पवन गर्ग,विक्रम सिंह घुमन यूथ प्रधान फाउडेंशन,सेवादास सरपंच सलेमपुर आदि शामिल हुए। रात को बाबा बंदा सिंह बहादुर रकबा भवन में आतिशबाजी चला कर खुशीं मनाई गई।