5 Dariya News

अरुणा चौधरी की ओर से अनाज मंडी का दौरा, खरीद प्रक्रिया का लिया जायजा

किसानों के साथ की बातचीत, प्रबंधों की प्रशंसा की

5 Dariya News

होशियारपुर 12-Oct-2020

सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने आज स्थानीय नई दाना मंडी, रहीमपुर का दौरा करते हुए गांव खडक़ां के किसान अमरजीत सिंह की ढेरी की बोली लगवाई।इस मौके पर उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए खरीद प्रबंधों, प्रक्रिया व सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि पंजाब सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना मंडियों से बिना किसी देरी व परेशानी के उठाने के लिए वचनबद्ध है।डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात सहित मंत्री मंडी में किसानों की ओर से लाई गई फसल की ढेरियों का जायजा लेने के बाद मंडी बोर्ड व मार्किट कमेटी के अधिकारियों से बातचीत कर मंडी में चल रही निर्विघ्न खरीद कार्यों पर तसल्ली प्रकटाई।जिला होशियारपुर में धान की आमद संबंधी मंत्री ने बताया कि रविवार सांय तक जिले में कुल 108 खरीद केंद्रों में से 139880 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी थी, जिसमें से 138896 मीट्रिक टन खरीद के साथ-साथ 75069, कुल खरीद का 80 प्रतिशत लिफ्ट किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस बार जिले की मंडियों में कुल 4.41 लाख मीट्रिक टन की धान की आमद की संभावना है।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर मंडियों में किसानों, आढ़तियों, मजदूरों आदि की सुविधा के लिए पंजाब सरकार की ओर से उचित प्रबंध अमल में लाए गए हैं। उन्होंने किसानों को अपील की कि वे निर्धारित नमी वाला सूखा धान ही मंडियों में लाएं ताकि फसल की तुरंत खरीद को यकनी बनाया जा सके।किसानों को धान की पराली को आग न लगाने की अपीत करते हुए अरुणा चौधरी ने कहा कि कोविड के मौजूदा संकट में यह आग और भी घातक साबित होगी व जन हित के मद्देनजर किसानों को इस गलत रुझान से गुरेज करना चाहिए।