5 Dariya News

सिविल अस्पताल में 50 बैडों का अत्याधुनिक कोविड विंग एक माह में बनेगा : अरुणा चौधरी

लोगों को स्वास्थ्य एडवाइजरी में ढिल न अपनाने की अपील

5 Dariya News

होशियारपुर 12-Oct-2020

पंजाब के समाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने आज यहां कहा कि सिविल अस्पताल होशियारपुर में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस 50 बैडों का विशेष कोविड वार्ड एक माह में बनकर तैयार हो जाएगा।अरुणा चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाए जा रहे इस विशेष कोविड विंग में महिलाओ, पुरुषों व बच्चों के अलग-अलग वार्डों के अलावा टैस्टिंग लैब, प्रार्थना व काउंसलिंग रुप का विशेष इंतजाम होगा व यह विंग पूरी तरह आक्सीजन सप्लाई से लैस रहेगा।सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने आज यहां मुख्य मंत्री के राजनीतिक सलाहकार व उड़मुड़ से विधायक संगत सिंह गिलजियां व डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात की मौजूदगी में जिला होशियारपुर के अंदर कोरोना वायरस की रोकताम के लिए किए गए प्रबंधों व सुविधाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों से कोरोना मरीजों की मौजूदा गिनती व हालत संबंधी विस्तार में जानकारी लेते हुए जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर पूरी तरह तसल्ली प्रकटाई।कोरोना वायरस की स्थिर हो रही स्थिति व पंजाब सरकार की ओर से पाबंदियों में लाई गई नरमी के मद्देनजर, मंत्री ने लोगों को इस वायरस से सावधान व चौकस रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग पंजाब सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की जा रही हिदायतों व स्वास्थ्य एडवाइजरी के पालन में ढील न अपनाएं ताकि यह वायरस दोबारा न फैल सके।

पंजाब में कोविड केसों संबंधी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 21.45 लाख टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 1.23 लाख पाजीटिव पाए जाने के बाद 1.10 लाख लोग तंदुरुस्त होकर वापिस घर जा चुके हैं जबकि 10 हजार पाजीटिव केस रह गए हैं।उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से समय-समय पर लाकडाउन व कफ्र्यू को अमल में लाने के चलते कोरोना की मृत्यु दर 3 प्रतिशत रही। जिला होशियारपुर की बात करते हुए अरुणा चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस की असरदार ढंग से रोकथाम की गई, जिसके चलते लोगों को इस वायरस से बचाया जा सका। उन्होंने कहा कि जिले में टैस्टिंग किट व अन्य जरुरी स्वास्थ्य सुविधाओं का पुख्ता प्रबंध यकीनी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,23,828 टैस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1,11,816 नैगेटिव, 5069 पाजीटिव केस व 184 मौते हुई हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कोविड की रोजाना सैंपलिंग बढ़ा कर 2200 के करीब कर दी गई है। जिले में 5 विशेष कोविड सुविधाओं का इंतजाम किया गया है जबकि सिविल अस्पताल होशियारपुर के साथ-साथ सब डिविजनों दसूहा, मुकेरियां व गढ़शंकर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विशेष प्रबंध अमल में लाए गए हैं।कोरोना की रोकथाम, प्रबंधों व सुविधाओं की समीक्षा करने के बाद अरुणा चौधरी ने डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात व जिला अधिकारियों सहित सिविल अस्पताल का दौरा कर प्रबंधों व सुविधाओं का जायजा भी लिया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को अपील की कि वे कोरोना वायरस संबंधी जारी हिदायतों व स्वास्थ्य एडवाइजरी के पालन में किसी भी किस्म की लापरवाही न अपनाएं।बैठक के दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पंचाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर अमित महाजन, सहायक कमिश्नर(सामान्य) किरपाल वीर सिंह, सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।