5 Dariya News

विशेष अधिवेशन की मांग को लेकर विधान सभा के समक्ष धरने पर बैठे ‘आप’ विधायक

किसानी संघर्ष को अनदेखा करने की गलती न करे मुख्यमंत्री -‘आप’

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 09-Oct-2020

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने पंजाब विधान सभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन करते कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पंजाब विरोधी करार देते मांग की है कि पंजाब के मुख्यमंत्री तुरंत सर्वदलीय बैठक बुला कर 31 किसान जत्थेबंदियों के अध्यक्षों को मीटिंग में शामिल किया जाए और कृषि माहिरों के साथ विचार-विमर्श करके 15 अक्तूबर से पहले विधान सभा का सैशन बुलाएं जिससे किसानों समेत समूह वर्गों को बर्बाद होने से बचाने के लिए जल्द ही कोई हल ढूंडा जा सके।नेता प्रतिपक्ष की उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके के नेतृत्व में पंजाब विधान सभा के समक्ष लगाए धरने को कुलतार सिंह संधवां, मीत हेयर, प्रो. बलजिन्दर कौर, मनजीत सिंह बिलासपुर, कुलवंत सिंह पंडोरी, मास्टर बलदेव सिंह (सभी विधायक) ने भी संबोधन किया। इस मौके धरने में पार्टी नेता राज लाली गिल और गोविन्दर मित्तल भी शामिल थे।बीबी सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पंजाब के किसानी पेशे को बर्बाद करने और देश के संघीय ढांचे को तोडऩे के लिए लाए तीनों ही खेती अध्यादेश बिलों को पास करवाने में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपनी अहम भूमिका निभाई है और कैप्टन अब पंजाब में रैलियां करके पंजाब की जनता को गुमराह कर रहे हैं, परन्तु कैप्टन अमरिन्दर सिंह यह अच्छी तरह समझ लें कि पंजाब की जनता अब आपकी राजनैतिक चालों में नहीं आएगी, क्योंकि पंजाब की जनता बुद्धिमान और जागरूक हो गई है। 

माणूंके ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब पहले दिन से ही पास किए कृषि विरोधी काले कानूनों का विरोधी करती आई है और उस समय तक विरोध करती रहेगी जब तक किसान विरोधी काले कानूनों को रद्द नहीं कर दिया जाता।‘आप’ विधायकों ने कहा, ‘‘पंजाबीओ आपने आम आदमी पार्टी की ड्यूटी पंजाब की विधान सभा में लगाई है जिससे आपके दुख-दर्द और समस्याओं को हम विधान सभा के द्वारा पंजाब सरकार के कानों तक पहुंचा सकें। उसी के अंतर्गत आज पंजाब के किसानों, खेत-मजदूरों, मुनीमों, आढतियों, ट्रांसपोर्टरों, छोटे दुकानदारों आदि वर्गों की मांग कि 15 अक्तूबर से पहले विधान सभा बुलाई जाए को ‘आप’ विधायकों ने अपनी ड्यूटी समझते हुए पंजाब के मुख्य मंत्री के कानों तक आपकी मांग को पहुंचाने के लिए विधान सभा के बाहर धरना लगा कर बैठे हैं।’’‘आप’ विधायक ने कहा कि पंजाब भर में विभिन्न किसान संगठनों की ओर से किए जा रहे संघर्ष को कमजोर और ‘तारपीडो’ करने के लिए कैप्टन-बादल-मोदी एक योजना के अंतर्गत पंजाब के समूह किसानों और अन्य वर्ग को गुमराह करने की चालें चल रहे हैं, परंतु ‘आप’ इन किसान विरोधी पाटिर्यों की नाकाम कोशिशों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देगी, क्योंकि आम आदमी पार्टी पंजाब की समूह लीडरशिप और वालंटियर पंजाब के हर गांव और शहर में जन सभा आदि करके लोगों को कैप्टन-बादल-मोदी द्वारा की जा रही वोट बैंक की गंदी राजनीति से अवगत करवा रहे है।