5 Dariya News

घर-घर रोजगार : स्माल कैटागिरी में होशियारपुर प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा : सुंदर शाम अरोड़ा

2000 बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लक्ष्य को पार करते हुए 5109 नौजवानों को दिलवाया रोजगार

5 Dariya News

होशियारपुर 06-Oct-2020

बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत छठे राज्य स्तरीय रोजगार मेले की स्माल कैटागिरी में जिला होशियारपुर को प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ है।उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जिला होशियारपुर को  2000 बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने के मिले लक्ष्य से ढाई गुणा अधिक नौकरियां दिलवाते हुए जिला प्रशासन ने 5109 नौजवानों को अलग-अलग कंपनियों में रोजगार मुहैया करवाया। उन्होंने बताया कि इन नौजवानों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के मुताबिक अलग-अलग कंपनियों से संबंधित क्षेत्रों में 1.08 लाख रुपए से लेकर 3.60 लाख रुपए तक वार्षिक पैकेज पर नौकरियां मिली हैं।मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से कांग्रेस के लोक सभा सदस्य राहुल गांधी की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से छठे राज्य स्तरीय मैगा रोजगार मेले के समापन पर स्थानीय जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स से शिरकत करने के बाद उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार के इस बेमिसाल प्रयास ने बेरोजगारों को नई दिशा दिखाते हुए उनके भविष्य को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने बताया कि जिले में 13 बेरोजगार मेले लगाए गए जिनमें से 112 कंपनियों ने हिस्सा लिया व 6615 पदों के लिए उपस्थित हुए सात हजार के करीब नौजवानों में से 5109 उम्मीदवारों को मौके पर ही नौकरी के लिए चुना गया। उन्होंने बताया कि इन मेलों में 4396 लडक़े व 713 लड़कियों की बैंकिंग, बीमा, अस्पताल, स्कूल व कालेज, आटो मोबाइल, टैक्सटाइल, सिक्योरिटी, प्लाइवुड आदि क्षेत्रों के अलावा लोकल उद्योगों के लिए चुनाव किया गया।

घर-घर रोजगार मिशन को सफलतापूर्वक लागू करने पर पंजाब सरकार की प्रशंसा करते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत अब तक 58 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरियां, 4.17 लाख नौजवानों को अलग-अलग उद्योगों में रोजगार मुहैया करवाने के साथ-साथ 93 हजार उम्मीदवारों को छठे राज्य स्तरीय मैगा रोजगार मेले में नौकरियां मुहैया करवाई गई हैं। इसके अलावा पंजाब सरकार की ओर से 8.80 लाख नौजवानों को खुद के कारोबार शुरु करने के लिए अलग-अलग बैंकों से ऋण मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभाई गई है ताकि यह नौजवान अपने-अपने कारोबार के सुचारु ढंग से चला कर पैरों पर खड़े हो सकें। एक सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री ने स्पष्ट किया कि इन रोजगार मेलों में डी.सी रेटों से कम तो नौकरी दिलाई ही नहीं जा सकती है व कम से कम वेतन 10 हजार के करीब होता है। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में वार्षिक 1.08 लाख रुपए से लेकर साढ़े तीन लाख रुपए से अधिक के पैकेज उम्मीदवारों को मुहैया करवाए गए हैं।अनुसूचित जाति विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप को केंद्र सरकार की ओर से बंद करने संबंधी पूछे सवाल के जवाब में सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन विद्यार्थियों के लिए पंजाब सरकार की ओर से वजीफा स्कीम चलाने की घोषणा कर दी है जो कि जल्द ही लागू कर दी जाएगी।इस मौके पर अन्यों के अलावा हल्का शाम चौरासी के विधायक पवन कुमार आदिया, हल्का चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार, हल्का दसूहा के विधायक अरुण डोगरा, हल्का मुकेरियां के विधायक इंदू बाला, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह, मार्किट कमेटी होशियारपुर के चेयरमैन राजेश गुप्ता, जिला रोजगार व कारोबार अधिकारी कर्म चंद, प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा व अलग-अलग कंपनियों में रोजगार हासिल करने वाले नौजवान भी मौजूद थे।