5 Dariya News

संजय टंडन के 57वें जन्मदिन अवसर पर 778 रक्त यूनिट्स एकत्रित

भारत का बेहतरीन रिकवरी रेट और सुचारु अर्थव्याव्स्था ने कोरोना को दिया करारा जवाब: पीयूष गोयल

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-Sep-2020

भाजपा दिग्गज संजय टंडन के 57वें जन्मदिन पर ट्राईसिटी के दस विभिन्न जगहों पर आयोजित किये गये रक्तदान शिविरों में रक्तदानियों द्वारा कोरोना के खौफ को दरकिनार कर व्यापक उत्साह के बीच कुल 778 खून युनिट्स एकत्रित हुआ। संजय टंडन की कोम्पिटेंट फाउंडेशन ने ट्राईसिटी के समस्त ब्लड बैंकों - पीजीआई ब्लड बैंक, जीएमसीएच-32 ब्लड सेंटर, जीएमएसएच-16, रोटरी ब्लड बैंक, मोहाली और पंचकुला स्थित सिविल हस्पतालों से गठबंधन कर कोरोना महामारी के दौरान एक शुभ अवसर पर अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजन किया।रक्तदान करने वालों में रेगूलर डोनर्स, संगठन के कार्याकर्ता, पार्टी के पदाधिकारी और कर्मचारी वर्ग शामिल थे। यह शिविर भारतीय मजदूर संघ, लघु उद्योग भारती, नैश्नल क्रपशन कन्ट्रोल एंड हियुमन वैल्फेयर आर्गनाईजैशन के सहयोग से पीजीआई स्थित जाकिर हाॅल और ब्लड बैंक, रोटरी ब्लड बैंक, सेक्टर 43 स्थित काम्युनिटी सेंटर, चंडीगढ़ फेस दो स्थित इंडस्ट्रियल ऐरिया के शिव मानस मंदिर, मौली जागरां स्थित डिस्पैंसरी, मोहाली स्थित कोम्पिटेंट सिनर्जी और स्टैन प्रोफेशनल्स के आफिसों में आयोजित किया गया। सभी रक्तदानियों को ब्लड बैंकों और आयोजको द्वारा सर्टिफिकेट्स और मोमैंटों के साथ साथ संजय टंडन ने अपनी ओर से सैनीटाईजर्स की बोतलें और मास्क भेंट स्वरुप प्रदान किये।इससे पूर्व इन रक्तदान शिविरो का उद्घाटन केन्द्रीय रेल और वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा के आर्थिक मामलों के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, संजय टंडन और उनकी धर्मपत्नी प्रिया टंडन की मौजूदगी में वैबिनार के माध्यम से किया जिसके बाद आत्मनिर्भर भारत पर संबोधन हुआ। अपने संबोधन में पीयूष गोयल ने इस बात पर बल दिया कि कोरोना ने भले ही विश्व को झझकोर के रख दिया हो परन्तु इस महामारी ने सभी की आंखें खोल दी है और एक बार फिर से जीवन को सवांरने के लिये मजबूर किया है। 

इसी बीच भारत ने जिस तरह से बेहतरीन रिकवरी रेट और आर्थिक गतिविधियां सुचारु कर कोविड के विरुद्ध जो लड़ाई लडी वह समूचे विश्व के लिये उदाहरण पेश करती है। उन्होंनें भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ओर अधिक प्रगति कर विश्व को आत्मनिर्भरता का पाठ पढायेगा। इस अवसर पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने संजय टंडन को बधाईयां व्यक्त करते हुये उन्हें परिवार और समाज के प्रति वचनबद्ध के साथ साथ राजनैतिक और सामाजिक उत्थान का नायक बताया।वैबिनार के दौरान ही पीयूष गोयल ने संजय टंडन और उनकी धर्मपत्नी प्रिया टंडन की प्रेरणादायी कहानियों के संग्रह की वैबसाईट ‘सनरेज डाॅट मी’ का भी लोकार्पण हुआ। टंडन दंपति द्वारा प्रसारित की जा रही प्रेरणादायी कहानियों और कोट्स को अब लोग वैबसाईट के माध्यम से भी पढ़ सकते हैं जिसमें हर वर्ग को हर विषय संबंधी प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुये प्रिया टंडन ने कहा कि प्रेरणादायी कहानियां और कोट्स भेजने का सिलसिला वर्ष 2000 से ईमेल के माध्यम से शुरु हुआ जो कि एसएमएस, व्हाट्सएप्प और विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मो से गुजरते हुये वैबसाईट के रुप में पेश हुई है। उन्होंनें बताया कि वैबसाईट में 7000 हजार से भी अधिक कथनों (कोट्स) और 800 कहानियों को संकलन है। इस वैबसाईट से पहले टंडन दंपति ने ऐसी ही प्रेरणादायी कहानियों की सात किताबों की सीरिज भी लिखी और पाठकों तक पहुंचाई जा चुकी है। इन पुस्तकों की सीरिज अंग्रेजी के अलावा पहली तीन किताबें हिन्दी और तेलुगू में भी उपलब्ध है। लाॅकडाऊन के दौरान भी टंडन दंपति ने रोजाना एक कहानी पर अधारित विडियो को बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लोगो तक पहुंचाया था।पूरे दिन संजय टंडन को बधाईयां देने का तांता लगा रहा जिस दौरान शाम को एक अन्य वैबिनार के माध्यम से एक ‘वर्चुअल कप आॅफ टी’ का आयोजन किया जिसमें पार्टी कार्यकर्ता, उनके शुभचिंतक सहित तमाम शहरवासी उनसे रुबरु हुये और बधाईंयां व्यक्त की।