5 Dariya News

मिशन फतेह : गांवों में टैस्टिंग के प्रति जागरुकता फैलाने में सरपंचों ने संभाली कमान

सरपंचों की ओर से उठाया गया कदम कोरोना के फैलाव को रोकने में होगा कारगर साबित: डिप्टी कमिश्नर

5 Dariya News

होशियारपुर 09-Sep-2020

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए  लोगों की ज्यादा से ज्यादा टैस्टिंग करवाने में जहां जिला प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है वहीं इस कड़ी में गांवों के सरपंचों ने भी कमान संभाल कर लोगों को टैस्टिंग के प्रति जागरुक करना शुरु कर दिया है। वे आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में सिविल व पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही कोरोना महांमारी का खात्मा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांवों में सरंपचों की ओर से उठाया गया कदम प्रशंसनीय है जो कि कोरोना वायरस की चेन को तोडऩे में कारगर साबित होगा।डिप्टी कमिश्नर ने बैठक को संबोधित करते हुए एस.डी.एम्ज व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशासन की ओर से घोषित होने वाले कंटेनमेंट, माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सीलिंग की प्रक्रिया व स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों व प्रोटोकाल को सख्ती से लागू करें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों को कंटेनमेंट, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है वहां पर दुकानों, पार्क, जिम आदि को तुरंत बंद कर लोगों के इन जोन में प्रवेश व बाहर जाने पर पाबंदी लगाई जाए ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के ओर से इन जोनों में तीन दिन के भीतर पूरी सैंपलिंग की जाती है। उन्होंने एस.डी.एम्ज व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कंटेनमेंट, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित होने पर उस क्षेत्र के लोगों को टैस्टिंग के लिए जागरुक भी करें। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हम इन जोनों में टैस्टिंग करेंगे उतनी ही जल्दी कोरोना के फैलाव को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई सीलिंग के निर्देशों व स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु की जाए।अपनीत रियात ने इस दौरान एस.डी.एम्ज को निर्देश दिए कि वे टैस्टिंग व स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सहयोग देने संबंधी एन.जी.ओज की भी सहायता ले ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक किया जा सके। उन्होंने जिला विकास व पंचायत अधिकारी को निर्देश देते हुए कि जिले के सभी बी.डी.पी.ओज सरंपचों से मिल कर उन्हें गांवों में अधिक से अधिक सैंपलिंग के लिए जागरुक करें। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पांचाल, एस.पी परमिंदर सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर अमित महाजन, एस.डी.एम. मुकेरियां अशोक कुमार, एस.डी.एम. गढ़ंशकर हरबंस सिंह, सहायक कमिश्नर(सामान्य) किरपाल वीर सिंह, जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।