5 Dariya News

मुझे अब 'चुड़ैल' बुलाए जाने का कोई मलाल नहीं : सरवत गिलानी

5 Dariya News

मुंबई 30-Aug-2020

वेब सीरीज 'चुड़ैल्स' के प्रमुख किरदारों में से एक पाकिस्तानी अभिनेत्री सरवत गिलानी का कहना है कि इस शो को करने के बाद उनका चुड़ैल शब्द के प्रति नजरिया बदल गया है। वहीं अब चुड़ैल बुलाए जाने पर वह बुरा नहीं मानती हैं। सरवत ने कहा, "शो में काम करने के बाद चुड़ैल शब्द के प्रति मेरा नजरिया बदल गया है। मेरा मानना है कि जिस व्यक्ति को चुड़ैल करार दिया जाता है, वह मजबूत, निडर और अलग विचारों वाले होते हैं। मुझे अब चुड़ैल कहकर बुलाए जाने का मलाल नहीं है।उन्होंने आगे कहा, "यह शो एक सशक्त संदेश दे रहा है। शो का उद्देश्य समाज में सिस्टरहुड और नारीत्व के उत्थान का है। मुझे उम्मीद है कि यह शो एक ऐसे सवाल को पीछे छोड़ देता है, जो बहुत जरूरी बदलाव की ओर ले जाता है। हम इसे जिस दिशा में ले जाना चाहते हैं, उसका उद्देश्य हमारे आसपास मजबूत बदलाव लाना है।"इस वेब सीरीज का निर्देशन पाकिस्तानी फिल्मकार असीम अब्बासी ने किया है। इसमें मेहर बानो, यासरा रिजवी भी शामिल हैं। शो जी5 पर उपलब्ध है।