5 Dariya News

करनाल से चन्द्रमोहन के प्रत्यासी घोषित होने पर अनील कौशिक के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने मनाया जश्र

5 दरिया न्यूज(अरूण मित्तल)

पानीपत/समालखा/बापौली 18-Mar-2014

करनाल लोकसभा क्षेत्र से हजकां पार्टी  द्वारा  हजकां वरिष्ट नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन बिश्रोई को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर हजकां कार्यकर्ताओ ने बापौली बस अड्डे पर हजकां युवा जिला ग्रामीण अध्यक्ष व बापौली ब्लॉक समिति चेयरमेन अनिल कौशिक के नेतृत्व मे ढोल नगाडे बजाकर जश्र मनाया और लड्डू बाँट कर एक दूसरे को बधाई दी मंगलवार दोपहर को जैसे ही हजकां पार्टी सुप्रीमो कुल्दीप बिश्रनोई ने करनाल लोकसभा क्षेत्र से वरिष्ट हजकां नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री चंन्द्रमोहन बिश्रोई के नाम की घोषण की तो कार्यकर्ताओ की खुशी का ठिकाना ना रहा और देखते ही देखते बापौली गांव के संजय पार्क मे सैकडो की सख्या मे हजकां कार्यकर्ता अनील कौशिक चैयरमेन के नेतृत्व मे एकत्रित हो गए और ढोल नगाडे बजाकर जमकर जश्र मनाया और कार्यकर्ता खुशी जाहिर करते हुए एक जूलूस के रूप मे हजकां पार्टी जिन्दाबाद,कुल्दीप बिश्रोई जिन्दाबाद,चन्द्रमोहन जिन्दाबाद,भजनलाल अमर रहे के नारे लगाते हुए बापौली बस अड्डा,सब तहसील,जलमाना अड्डे से होते हुए अनाज मण्डी मे पहुचे

इस दौरान हजकां युवा जिला ग्रामीण अध्यक्ष अनील कौशिक चैयरमेन ने कहा कि सर्वप्रथम वो हजकां सुप्रीमो कुल्दीप बिश्रोई का आभार व्यक्त करते है जिन्होने  काग्रेस पार्टी के बागी विधायको को पार्टी मे स्थान ना देकर प्रदेश मे एक नया इतिहास रचा है इससे प्रदेश की जनता मे हजकां पार्टी के प्रति विश्वास तो बढा ही है साथ मे हजकां स्रप्रीमो कुल्दीप बिश्राई का कद भी ऊँचा हुआ है ओर इसके अलावा हजकां सुप्रीमो ने करनाल लोक सभा क्षेत्र के लिए जो सोच समझ कर पार्टी कार्यकर्ताओ से विचार विमर्श कर हजकां वरिष्ट नेता चन्द्रमोहन को नाम घोषित कर सहरानीय काम किया है जिससे क्षेत्र की जनता मे जोश भरा हुआ है और स्थिति स्पष्ट जाहिर हो गई हैे कि करनाल लोकसभा क्षेत्र से चन्द्र मोहन बिश्रोई भारी मतो से विजयी होगे यह जनता की ही नही बल्कि समय की मांग है क्योकि प्रदेश की जनता भय,भूख व भ्रष्टाचार से तंंग आ चुकी है और इससे मुक्ति पाना चहाती है उन्होने कार्यकर्ताओ का आवाहन किया कि वो आपसी मत भेद व गिले शिकवे भुलाकर एक जुटता के साथ  चुनाव प्रचार अभियान मे जुट जाए ताकि हजकां भाजपा गंठबंधन सभी 10 सीटो पर विजय हासिल कर सके  और नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन सके इस मोके पर पूर्व जिला पार्षद सुरेन्द्र जलमाना,महिपाल जलमाना,हजकां युवा वरिष्ट उपाध्यक्ष कवरपाल रावल,सत्यवान कौशिक, सुनील शर्मा मिजापुर,जितेन्द शर्मा गाोयला, कर्मपाल शर्मा,विजय शर्मा,आंनद शर्मा अलौलापुर ,ओमप्रकाश शर्मा,सुरेश शर्मा अधमी,अशोक शर्मा छदिया,दिनेश शर्मा,सरूपा शर्मा,रमेश शर्मा जलमाना,रामधन शर्मा जलालपुर,पप्पी ठेकेदार,नरेन्द्र बापौली,हजकां अल्पसख्ंयक प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष वाजिद राणा माजरा,तेजपाल फौजी ऊझा,दीपक शर्मा,मुकेश त्यागी सनौली आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे