5 Dariya News

मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने किया मूलिंग पुल का लोकार्पण, रोपसंग एवं रातेल गावों की सड़कों का उदघाटन

तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी व जन शिकायत निवारण मंत्री

5 Dariya News

केलंग 19-Aug-2020

डॉ रामलाल मारकंडा ने मूलिंग पुल का लोकार्पण तथा रोपसंग एवं रातिल सड़कों का उदघाटन किया।डॉ मारकंडा ने मीडिया से बात करते हुए  जानकारी दी कि  चंद्रा नदी पर बने 68 मीटर लम्बे इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2015-16 में आरम्भ किया गया था जो अब बनकर जनता को समर्पित किया जा रहा है।3 करोड़ 80 लाख लागत से निर्मित मूलिंग पुल के बनने से मूलिंग, बरगुल, शिप्टिंग, गुआरी गांवों के लोगों को लाभ होगा।रोपसंग 3.5 कि.मी. लम्बी सड़क के बन जाने से रोपसंग, खंगसर एवं जुगलिंग गावों के लगभग 400 लोगों को बस की सुविधा मिलेगी तथा राबलंग गोम्पा -रातेल, 2.5 कि0 मि0  सड़क के उद्धघाटन के बाद  रातेल, तोचे गांवों के  लोगों को बस की सुविधा का लाभ मिलेगा। स्थानीय जनता ने डॉ मारकंडा का पुल एवं सड़क के उद्घाटन के लिए आभार व्यक्त किया।इस दौरान, अधिषासी अभियन्ता बीएस नेगी, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन मंगल मनेपा, कार्यकारी उपमंडलाधिकारी अनिल सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।