5 Dariya News

डॉ रामलाल मारकंडा ने केलांग में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस में फहराया झंडा

5 Dariya News

केलांग (लाहौल स्पीति) 15-Aug-2020

डॉ रामलाल मारकंडा ने केलांग में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस में फहराया झंडा, कहा लाहौल स्पीति विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा। तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी व जनशिकायत निवारण मंत्री, डॉ रामलाल मारकंडा ने केलांग में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस में झंडा फहराया, तथा जिलावासियों के नाम अपना संदेश दिया। डॉ मारकंडा ने अपने छः दिवसीय  दौरे के दौरान  दूसरे दिन  ज़िला के 74 वें स्वतन्त्रता दिवस में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विभिन्न विकास कार्यों के लिये बजट का 9 प्रतिशत हिस्सा प्रतिवर्ष आवंटित करती है। चालू वित्त वर्ष में लाहौल-स्पीति के लिये एक अरब 18 करोड़ 07 लाख रु बजट का प्रावधान किया गया है। इसमें से लाहौल मंडल के लिये जनजातीय उप योजना के अंतर्गत62 करोड़ 51 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। चिकित्सा सुविधाओं के लिये 5 करोड़ 91लाख बजट का प्रावधान किया गया है।विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत 47 लाख रुपये का प्रावधान है। लाहौल मंडल में लोक निर्माण के लिये 22 करोड़ 04  लाख, शिक्षा के लिए 03 करोड़ 03 लाख, जलशक्ति में सिंचाई के लिये 6 करोड़ व पेयजल के लिए 4 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। लाहौल-स्पिति ज़िले में कोविड-19 से निपटने के लिए उन्होंने कोविड-योद्धाओं डॉक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का भी आभार प्रकट किया।डॉ मारकंडा ने परेड में भाग लेने वाले पुलिस कर्मियों, राजकीय वरिष्ठ पाठशाला केलांग के स्कूल बैंड के छात्रों एवं छात्राओं सहित, परेड कमान्डर एस आई ठाकुर दास, पुलिस प्लाटून कमांडर, होम गार्ड बप्लाटून कमांडर नवांग को पारितोषिक वितरण किया। जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य शमशेर, नवांग उपासक, पुष्पा शर्मा, चिमरिट पंचायत प्रधान प्रेम दासी, उपायुक्त कमल कांत सरोच, कार्यकारी उपमंडलाधिकारी अनिल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।